यूक्रेन के साथ चल रहे रूस के विवाद के बीच अमेरिका ने रूस के 12 नए एलीट लोगों के ऊपर प्रतिबंध लगाए हैं। इन लोगों की सूची में एक नाम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा का भी है।
अलीना के अलावा अमेरिका के वित्त विभाग ने एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर भी बैन लगाए हैं। वह विटनहर्स्ट एस्टेट के मालिक हैं। उनका 25 कमरों वाला विटनहर्स्ट एस्टेट, लंदन में बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे बड़ा महल है। उनके 12 करोड़ डॉलर के याच पर भी बैन लगा है।
In the latest round of sanctions over the invasion of #Ukraine, the United States has blacklisted Russian President Vladimir Putin's alleged girlfriend Alina Kabaeva and the tycoon owner of the second-largest estate in London pic.twitter.com/51gtIWf9d4
— Hindustan Times (@htTweets) August 3, 2022
अमेरिका के वित्त विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूएस ने अलीना के वीजा को फ्रीज कर दिया है और उनकी संपत्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने कहा कि कबाएवा, रूस की उस मीडिया कंपनी की प्रमुख हैं, जो यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन करती हैं।
⚡️US imposes sanctions on Putin's alleged mistress Kabaeva, Russian proxies.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) August 2, 2022
The U.S. Department of the Treasury targeted 12 new individuals including Alina Kabaeva, a former gymnast and Putin's alleged mistress, and Russia's proxies in occupied Kherson Oblast and Mariupol.
रूस की जेल में बंद एलेक्शी नवलनी लंबे अरसे से काबेवा के खिलाफ बैन लगाने की माँग कर रहे थे। उनका कहना था कि वह रूस के आक्रमण का न केवल समर्थन करती हैं बल्कि जो पश्चिमी देश टिप्पणी करते हैं उसका दुष्प्रचार भी करती है।
यूएस से पहले अलीना पर ब्रिटेन ने प्रतिबंधों को मंजूरी दी थी।
बता दें कि अलीना पूर्व ओलंपिक जिम्नास्ट रह चुकी हैं। उन्होंने जिम्नास्ट में कई मेडल भी जीते हैं। इसके अलावा उनकी रूस की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की बोर्ड अध्यक्ष हैं और साथ ही वह पूर्व रूसी सांसद भी रह चुकी हैं। कथिततौर पर उन्हें पुतिन का करीबी माना जाता है। अफवाह है कि वह राष्ट्रपति पुतिन के बच्चे की माँग बनने वाली थी।
US finally sanctions Putin's girlfriend Alina Kabaeva, the Chairwoman of the Board of Directors of a holding that owns large stakes in almost all major Russian federal media. pic.twitter.com/1WzjxJdEx1
— The Anti-Corruption Foundation (@ACF_int) August 2, 2022
2008 में भी ये खबर आई थी कि पुतिन अपनी पत्नी को तलाक देकर अलीना से शादी करेंगे। हालाँकि बाद में ऐसा नहीं हुआ। पुतिन अपनी पत्नी से अलग हुए लेकिन खबरें फैलने के पूरे 5 साल बाद।
मालूम हो कि पुतिन की पूर्व पत्नी को भी यूके ने प्रतिबंधित किया है। इसके अलावा पुतिन की दोनों बेटियों व्लादिमीरोवना तिखोनोवा और मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा पर अभी अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।