नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार (19 सितंबर, 2022) को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अपने खुलासे में मारे गए शख्स का नाम लाल मोहम्मद बताया है। साथ ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (आईएसआई) का एजेंट, जाली नोटों (नकली नोट) का सप्लायर और दाऊद इब्राहिम की D कम्पनी का सदस्य भी बताया गया है।
दरअसल, जब सोमवार को हत्या हुई थी, तब इस व्यक्ति की पहचान कपड़ा व्यवसायी के रूप में हुई थी। लेकिन, अब यह सामने आया है कि मृतक लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी (उम्र 55 वर्ष) था, जो कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट के रूप में नेपाल से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। यही नहीं, उसके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी कनेक्शन सामने आए हैं।
बता दें कि इससे पहले 2007 में काठमांडू के अनामनगर में जाली नोटों के कारोबारी पटुवा की हत्या के मामले में नेपाल पुलिस ने लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। इस मामले में लाल मोहम्मद के साथ ही दाऊद इब्राहिम की डी कम्पनी के शार्प शूटर इल्ताफ हुसैन अंसारी उर्फ मुन्ना खान को भी गिरफ्तार किया था। जाली नोटों के कारोबारी की हत्या के इस मामले में दोनों आरोपियों को 10 साल की सजा हुई थी। उसे साल 2017 में उसे जेल से रिहा किया कर दिया गया था।
A #Pakistan ISI agent, Laal Mohammad, was killed in #Nepal's capital Kathmandu by unidentified men outside his hideout. pic.twitter.com/jwZuaukfpH
— Hindustan Times (@htTweets) September 22, 2022
जेल से रिहा होने के बाद लाल मोहम्मद ने कपड़े का व्यापार शुरू किया था। इस व्यापार की आड़ में ही वह आईएसआई और डी कम्पनी के इशारों पर काम करता था और उसने पूरा रैकेट बनाया हुआ था।
दौड़ा-दौड़ा कर मारी गई गोलियाँ
नेपाल के गोथार इलाके में दर्जी मोहम्मद के नाम से रहने वाले आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद की हत्या उस वक्त की गई, जब वह कार से उतर कर घर की ओर जाने वाला था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे हुए बाइक सवार हमलावरों ने उस पर गोलियाँ चला दीं। गोलियाँ चलते ही वह भागने लगा लेकिन हमलावरों ने उस पर गोलियाँ चलाना बंद नहीं की। इस हमले में लाल मोहम्मद के सिर, पेट और पैर में गोलियाँ लगीं थीं।
आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद की हत्या करने वाले हमलावर अब भी फरार बताए जा रहे हैं। नेपाल पुलिस इन हमलावरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि लाल मोहम्मद की हत्या गैंगवार के चलते की गई है।