दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहम्मद तंजीम अहमद के रूप में हुई है। तंजीम पर आरोप है कि उसने छात्रा से पहले करीबियाँ बढ़ाईं। उसके बाद उससे उसकी पर्सनल तस्वीरें माँगकर उन्हें वायरल कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपित मोहम्मद तंजीम अहमद पेशे से एक स्केच आर्टिस्ट हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने जानकारी दी है कि पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक नामी कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा ने साइबर थाना पुलिस को इस मामले में शिकायत दी थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन को ट्रेस किया। फिर उसकी गिरफ़्तारी की गई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड का रहने वाला है और उसने वर्ष 2022 में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia University) के एडमिशन का टेस्ट दिया था। आरोपित के मुताबिक उसका बायोटेक्नालॉजी प्रथम वर्ष में दाखिला हुआ था।
ये है पूरा मामला
तंजीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2022 में उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से स्केच आर्टिस्ट मोहम्मद तंजीम से दोस्ती हुई थी। मोहम्मद तंजीम के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स भी थे। तंजीम ने छात्रा को सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने का झाँसा दिया। जिसके बाद छात्रा उससे नित्य चैट करने लगी।
धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबियाँ बढ़ गईं। फिर एक दिन आरोपित तंजीम ने छात्रा से उसकी पर्सनल फोटो और वीडियो माँगे। युवती ने भी उसे अपनी कुछ पर्सनल फोटो शेयर कर दिए। इसके बाद दोनों की एक बार मुलाकात हुई। तभी छात्रा ने तंजीम का फोन देखा और पाया कि उसके फोन में तो और भी लड़कियों की तस्वीरें हैं।
इन्हीं फ़ोटोज़ और वीडियो को लेकर जब छात्रा ने अहमद से सवाल पूछा तो वह बुरा मान गया और भड़क उठा। लड़की को भी उसका ये बर्ताव पसंद नहीं आया। उसने उससे दोस्ती तोड़ ली। लड़की के फैसले पर तंजीम को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी भड़ास निकालने के लिए युवती की सभी पर्सनल फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।