भारत सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मंगलवार (27 सितम्बर, 2022) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) पर बैन लगा दिया। ये संगठन देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। प्रतिबंध लगते ही सोशल मीडिया पर #PFIBan नाम से हैश टैग ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड में तमाम चर्चाओं के अलावा कई लोग मीम्स के माध्यम से मज़े लेते हुए अपनी अभिव्यक्ति दर्ज करा रहे हैं।
ट्विटर यूजर संजू सिंह ने @Iamsanjusingh1 हैंडल से एक सूअर की तस्वीर लगाई है, जिसे एक व्यक्ति ने पैरों को पकड़ कर लटकाया हुआ है। इस फोटो में सुअर के ऊपर PFI और उसे लटकाने वाले के ऊपर मोदी लिखा हुआ है। इसी के साथ संजू सिंह ने लिखा, “क्या आप जानते हैं मोदी सरकार ने PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया है।”
BIG BREAKING #pfiban#क्या_आप_जानते_हैं “Central Government” bans Popular Front of India #PFI for five years citing terr@r links with #ISIS, JMP and other terr@rist groups. #PFICrackdown #PFIbanned #LataMangeshkar pic.twitter.com/3GOdx9T39v
— Sanju Singh (@Iamsanjusingh1) September 28, 2022
फर्स्टपोस्ट की स्तम्भकार मोनीदीपा बोस ने एक ट्वीट में बरनॉल की फोटो शेयर की है। ये फोटो बरनॉल के पुराने विज्ञापन की है जिसमें लिखा है, “जले के ज़ख्म का ख़ास इलाज’।
This 👇🏼for all the burns#PFI #pfiban pic.twitter.com/2kguG3xiC0
— Monidipa Bose – Dey (মণিদীপা) (@monidipadey) September 28, 2022
राणा रमण दस ने एक फौजी के बूट के नीचे दबे एक जानवर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में फौजी के पैरों पर NIA और दबे हुए जानवर के मुँह पर PFI लिखा हुआ है।
Hindus can celebrate 🍾 until Supreme Court comes in for their rescue & give bail to these #PFI terrorists to regroup under different banner. #PFICrackdown #pfiban pic.twitter.com/liSYNtoIEx
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 28, 2022
बजरंग दल के प्रिंस ने अमित शाह की तस्वीर ‘पुष्पा’ फिल्म की स्टाइल में पोस्ट की है। इस तस्वीर में अमित शाह 2 मुद्राओं में हैं जिसमें लिखा है, “कुछ दिन शाँत देख कर नींद में हूँ समझा क्या ? धमाके की तैयारी कर रहा था मैं।”
Amit Shah Ji’s Supremacy 🔥🔥🥳#pfiban pic.twitter.com/4qGs5CsgWx
— PRlNCE ➐ (Bajrang Dal Stan Acc)🚩 (@Anon07__) September 28, 2022
जस्मीन कौर ने अपने ट्वीट में सुअर का शिकार करते शेर की फोटो लगाई है। इस फोटो में शेर के ऊपर मोदी और सूअर पर PFI लिखा हुआ है। तस्वीर के साथ जसमीन ने लिखा, “15 साल देश विरोधी हरकतें करने के बाद आखिरकार PFI भारत में बैन हुआ।”
#PFIBanned #PFIBan #PFICrackdown Bajrang Dal
— Jasmeen Kaur (@Jasmeen66480371) September 28, 2022
After 15 years of Anti India activities Modi Govt Bans Popular Front of India.
This is the real LIon Action on #PFI 👇👇 pic.twitter.com/0a7Ou2TrG6
@_troll_10 ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कब्र के ऊपर PFI लिखा फोटो डाला है जिसमें मोदी और अमित शाह उस कब्र के बगल दिखाई दे रहे हैं। इस ट्वीट में कैप्शन दिया गया, “भारत के ISIS और अल कायदा का आधिकारिक अंत हुआ।”
So it’s an official end of the India’s ISIS & Al-Qaeda !!
— Schrodinger 🇮🇳 (@_troll_10) September 28, 2022
RIP#PFIBan | #PFIBanned pic.twitter.com/Sa8erNbSOm
सावंत दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर रामायण धारावाहिक वाले रावण की तस्वीर डाली है। इस तस्वीर में रावण कह रहा है, “यही बात तो हम सुनना चाहते थे तुम्हारे मुँह से।” सावंत ने फोटो में लिखी बात को भारत की सरकार को जनता की माँग बताया।
People of India to Government of India after #PFIBan #pfiban pic.twitter.com/jEz4vEABZ0
— Savant Dixit (Vishal) (@IMSavantDixit) September 28, 2022
केतन गर्ग ने भी रामायण के मेघनाद का दृश्य ट्वीट किया है। इस दृश्य में मेघनाद की फोटो पर लिखा हुआ है, “मौज कर दी भ्राता श्री।” केतन ने लिखा, “किसी धर्म से नफरत मत करो लेकिन दुनिया में कहीं भी फैले आतंक का सामना करो क्योंकि ये जरूरी हो गया है।”
#PFICrackdown I Don’t Hate Or Target Any Particular Religion For Being a Terrorist But To control Terrorism In any part of World Some Things are Just Necessary. #WellDonePrimeMinister
— Ketan Garg (@racerme) September 28, 2022
Public as Of Now To #Modiji : #pfiban #PFIbanned #PFI_terroristsOrganization pic.twitter.com/MsNNrIsCc4