Tuesday, May 7, 2024
Homeराजनीतिबाल ठाकरे का बेटा सीएम शिंदे के साथ मंच पर, 'गर्व से कहो हिंदू...

बाल ठाकरे का बेटा सीएम शिंदे के साथ मंच पर, ‘गर्व से कहो हिंदू हैं’ के लगे नारे: दशहरा रैली में ‘उद्धव की गद्दारी’ पर चर्चा

CM शिंदे गुट की दशहरा रैली में बाला साहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे और उनकी पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी उपस्थित रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब की कुर्सी को श्रद्धांजलि भी दी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों ने आज बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दशहरा रैली का आयोजन कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) गुट ने बाला साहेब की कुर्सी को श्रद्धांजलि दी और 51 फीट लंबी तलवार की पूजा की। इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि उनका बेटा सीएम पद का उत्तराधिकारी नहीं होगा, बल्कि जो उत्तराधिकारी होगा, वही उनका बेटा होगा।

शिंदे गुट की रैली में बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) के बेटे जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) और उनकी पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे (Smita Thackeray) भी उपस्थित रहीं। इसके अलावा, बाला साहेब के निजी सहायक चंपा सिंह थापा भी उपस्थित थे। इस दौरान लोगों की मौजूदगी में तलवार की शस्त्र पूजा की गई।

रैली से पहले शिंदे कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति ‘मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, उत्तराधिकारी ही मेरा बेटा होगा’ ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे – हरिवंशराय बच्चन।”

रैली में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में उद्धव कॉन्ग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) की धुन पर नाचते रहे। उन्होंने कहा कि गद्दारी हुई थी, लेकिन 2019 में। महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाकर गद्दारी की गई थी।

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा, “बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ हैं।” बाला साहेब के विचारों को समर्थन देने के लिए उन्होंने रैली में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। सीएम शिंदे ने मंच से ‘शिवाजी महाराज की जय’, ‘बाला साहेब जिंदाबाद’ और ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं‘ के नारे लगवाए।

बता दें कि आज रैली से पहले दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना नासिक-आगरा हाईवे पर इगतपुरी-कसरा शिवारा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकरे गुट के समर्थकों को ले जा रही बस को शिंदे गुट वाली बोलेरो ने ओवरटेक किया। इसके बाद शिंदे गुट के समर्थकों ने ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं की ओर इशारे किया। इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने बोलेरो को रोकर शिंदे समर्थकों की पिटाई कर दी।

ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक टूटने का दावा

उधर शिंदे शिवसेना के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाणे ने बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दावा किया कि उद्धव ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक शाम को दशहरा रैली में मुख्यमंत्री शिंदे की लीडरशिप में शामिल होंगे। शिवसेना के जिन 2 सांसदों के शिंदे गुट में शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें एक मुंबई और एक मराठवाड़ा क्षेत्र से बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस साल जून में शिवसेना दो फाड़ हो गई थी। इस समय शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के साथ पार्टी के 40 विधायक और 12 लोकसभा सांसद हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के साथ 15 विधायक और 6 लोकसभा सदस्य बचे हुए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -