सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है ‘कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू’। असल में ये एक भोजपुरी गाना है, जो 2008 में रिलीज हुआ था और खूब चला था। आज भी भोजपुरी जानने वालों के बीच पवन सिंह द्वारा गाया हुआ ये गाना लोकप्रिय है। खास बात ये है कि इस गाने के बोल ट्वीट करने वाले हैंडल का नाम ‘एलन मस्क’ है, जो ब्लू टिक वेरिफाइड भी है। खबर लिखे जाने तक लगभग 8500 लोग इसे रीट्वीट और 32,000 से अधिक लोग लाइक कर चुके थे।
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की, तभी से ये मामला लगातार चर्चा में है। कभी बॉट्स की संख्या न बताने के कारण डील कैंसल होने की खबरें, कभी उनका बेसिन लेकर ट्विटर के मुख्यालय में जाना, CEO सहित कई कर्मचारियों की छुट्टी कर देना, कभी ब्लू टिक वाले हैंडल्स से 8 डॉलर वसूलने का ऐलान, कभी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एम्बर हर्ड द्वारा अपना ट्विटर हैंडल डिलीट करना – पिछले कुछ समय से एलन मस्क और ट्विटर लगातार चर्चा में है।
ताज़ा ट्वीट पर गायक पवन सिंह ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “एलन मस्क, ट्विटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है। शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुँचा सके। जय हो।” अब आपको बताते हैं कि माजरा क्या है। असल में ये ट्वीट एलन मस्क ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में बतौर हिंदी प्रोफेसर कार्यरत इयान वुलफॉर्ड ने किया है। उन्होंने ट्विटर और एलन मस्क पर चर्चाओं के बीच ये ट्वीट किया।
एलॉन मस्क, ट्वीटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है। शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुँचा सके । जय हो 😊🙏 @elonmusk https://t.co/Frvi8qiTVm
— Pawan Singh (@PawanSingh909) November 5, 2022
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल कर ‘एलन मस्क’ रख लिया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने किया है। उन्होंने इस तरह के कई मीम्स शेयर किए, जिससे ऐसा लग रहा है कि ये सब एलन मस्क ही कर रहे हैं और उनका हैंडल हैक हो गया है। लेकिन, ऐसा नहीं है। वो ‘एलन मस्क’ बन कर लोगों को मजाकिया रिप्लाइज भी कर रहे हैं। कई लोग तो धोखा खा गए और उनके ट्वीट्स को असली एलन मस्क का भी समझ रहे हैं। ताज़ा खबर ये है कि इन हरकतों की वजह से इयान वुलफॉर्ड का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है।