दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ओखला से कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Congress Ex-MLA Asif Mohammad Khan) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आसिफ खान पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी से गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनके दो सहयोगी मिनहाज और साबिर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आसिफ ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट और गाली-गलौच करते हुए कहा, “तुझ जैसे कितने पुलिस वाले को सीधे कर दिए।”
#UPDATE | The main accused, former Congress MLA Asif Mohd Khan has been arrested. FIR registered at Shaheen Bagh Police Station. Two others Minhaaz and Saabir have also been detained while arresting the accused. Their role in the above FIR is being examined: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 26, 2022
पुलिस का कहना है कि आसिफ खान जामिया नगर की एक सभा में जोर-जोर से चिल्ला रहा थे। तब पुलिस अधिकारी ने उनसे इस बारे में बात की। इसके साथ आसिफ ने अधिकारी को गाली देना और उससे मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है।
आसिफ खान की इस करतूत का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसिफ खान को रुकने के लिए कहने पर वे सब-इंस्पेक्टर के साथ बहस कर रहे हैं और पुलिसकर्मी को गालियाँ दे रहे हैं। वीडियो में उनके समर्थक अधिकारी को धक्का देते नजर आ रहे हैं।
Congress leader Asif Mohammad Khan from Delhi's Shaheen Bagh area disrespected and assaulted the Sub-inspector of Delhi Police. Case has been registered against Asif Mohammad Khan. pic.twitter.com/kRbIcN7vWk
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) November 25, 2022
दक्षिण-पूर्व दिल्ली की DCP ईशा पांडे ने कहा, “इलाके में गश्त के दौरान हमारे कॉन्स्टेबल ने तैयब मस्जिद के सामने 20-30 लोगों की भीड़ को देखा और कर्मचारियों के साथ वहाँ गए। उस दौरान MCD चुनाव उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ खान एक लाउड हैलर का उपयोग करके भीड़ को संबोधित कर रहे थे।”
DCP ने आगे कहा, “सब-इंस्पेक्टर अक्षय ने आसिफ खान से पूछा कि क्या उनके पास हैलर का इस्तेमाल करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति है। इस पर आसिफ खान आक्रामक हो गए और पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक बल का इस्तेमाल किया और SI अक्षय के साथ मारपीट की।”
दिल्ली पुलिस के अधिकारी अक्षय की शिकायत के आधार पर आसिफ खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 186 और 353 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली: ओखला से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान ने कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर उतार रहे युवकों को बनाया मुर्गा..बोले- 'ये कांग्रेस के ही बैनर उतारेंगे, आम आदमी पार्टी के नहीं उतारेंगे' pic.twitter.com/jfFLLYx1yM
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) November 26, 2021
पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने का आसिफ खान का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले साल नवंबर 2021 में इलाके में उनके द्वारा लगाए गए पोस्टर को हटाने पर आसिफ खान ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी। उन्होंने कर्मचारियों को मुर्गा बनवा दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। बाद में कर्मचारियों की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।