Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'भारत मेरे दिल में, इस देश ने ही मुझे तराशा': अमेरिका में 'पद्म भूषण'...

‘भारत मेरे दिल में, इस देश ने ही मुझे तराशा’: अमेरिका में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित हुए Google के सीईओ सुन्दर पिचाई, ‘डिजिटल इंडिया’ के हुए कायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की प्रशंसा करते हुए पिचाई ने कहा, "डिजिटल इंडिया निश्चित रूप से उस प्रगति को बढ़ा रहा है। मुझे गर्व है कि Google दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।"

गूगल और अल्फाबेट (Google and Alphabet) कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा है कि भारत उनके दिल में बसता है और वे जहाँ भी जाते हैं, उसे ले जाते हैं। पिचाई ने यह बात उस वक्त कही, जब भारतीय राजदूत ने उन्हें अमेरिका में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार दिया।

भारतीय-अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में साल 2022 के पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे पिचाई इस वर्ष की शुरुआत में घोषित 17 पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं। उन्हें शुक्रवार (2 नवंबर 2022) को सैन फ्रांसिस्को में अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में यह पुरस्कार लिया।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से पुरस्कार स्वीकार करते हुए 50 वर्षीय पिचाई ने कहा, “मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूँ। मुझे तराशने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।”

उन्होंने कहा, “भारत मेरे दिल में बसता है। मैं जहाँ भी जाता हूँ, इसे अपने साथ ले जाता हूँ। मैं भाग्यशाली था कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जिसने सीखने और ज्ञान को पोषित किया। माता-पिता के साथ इस परिवार ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत त्याग किया कि मुझे अपनी रुचियों का पता लगाने का अवसर मिले।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की प्रशंसा करते हुए पिचाई ने कहा, “डिजिटल इंडिया निश्चित रूप से उस प्रगति को बढ़ा रहा है। मुझे गर्व है कि Google दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।”

उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में घोषणा की थी कि हम भारत के डिजिटल भविष्य में $10 बिलियन का निवेश करेंगे। किफायती इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए उत्पादों का निर्माण करेंगे, उनके डिजिटल परिवर्तन में सभी आकारों के व्यवसायों की मदद करेंगे और बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए एआई का उपयोग करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम डिजिटल स्किलिंग में भी गहरा निवेश कर रहे हैं, और अपने वीमेनविल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के माध्यम से 10 लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया है और सरकार और स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी में 55,000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है। हमने NASSCOM Foundation और Tata स्ट्राइव के सहयोग से 1,00,000 से अधिक Google कैरियर प्रमाणपत्र प्रायोजित किए हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -