Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-समाज'भारत मेरे दिल में, इस देश ने ही मुझे तराशा': अमेरिका में 'पद्म भूषण'...

‘भारत मेरे दिल में, इस देश ने ही मुझे तराशा’: अमेरिका में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित हुए Google के सीईओ सुन्दर पिचाई, ‘डिजिटल इंडिया’ के हुए कायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की प्रशंसा करते हुए पिचाई ने कहा, "डिजिटल इंडिया निश्चित रूप से उस प्रगति को बढ़ा रहा है। मुझे गर्व है कि Google दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।"

गूगल और अल्फाबेट (Google and Alphabet) कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा है कि भारत उनके दिल में बसता है और वे जहाँ भी जाते हैं, उसे ले जाते हैं। पिचाई ने यह बात उस वक्त कही, जब भारतीय राजदूत ने उन्हें अमेरिका में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार दिया।

भारतीय-अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में साल 2022 के पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे पिचाई इस वर्ष की शुरुआत में घोषित 17 पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं। उन्हें शुक्रवार (2 नवंबर 2022) को सैन फ्रांसिस्को में अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में यह पुरस्कार लिया।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से पुरस्कार स्वीकार करते हुए 50 वर्षीय पिचाई ने कहा, “मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूँ। मुझे तराशने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है।”

उन्होंने कहा, “भारत मेरे दिल में बसता है। मैं जहाँ भी जाता हूँ, इसे अपने साथ ले जाता हूँ। मैं भाग्यशाली था कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जिसने सीखने और ज्ञान को पोषित किया। माता-पिता के साथ इस परिवार ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत त्याग किया कि मुझे अपनी रुचियों का पता लगाने का अवसर मिले।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की प्रशंसा करते हुए पिचाई ने कहा, “डिजिटल इंडिया निश्चित रूप से उस प्रगति को बढ़ा रहा है। मुझे गर्व है कि Google दो परिवर्तनकारी दशकों में सरकारों, व्यवसायों और समुदायों के साथ भागीदारी करते हुए भारत में निवेश करना जारी रखा है।”

उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में घोषणा की थी कि हम भारत के डिजिटल भविष्य में $10 बिलियन का निवेश करेंगे। किफायती इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए उत्पादों का निर्माण करेंगे, उनके डिजिटल परिवर्तन में सभी आकारों के व्यवसायों की मदद करेंगे और बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए एआई का उपयोग करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम डिजिटल स्किलिंग में भी गहरा निवेश कर रहे हैं, और अपने वीमेनविल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के माध्यम से 10 लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया है और सरकार और स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी में 55,000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है। हमने NASSCOM Foundation और Tata स्ट्राइव के सहयोग से 1,00,000 से अधिक Google कैरियर प्रमाणपत्र प्रायोजित किए हैं।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe