भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सोमवार (12 दिसंबर 2022) को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गाँधीनगर में बने नए सचिवालय परिसर के अंदर हेलीपैड मैदान में शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली है। इस दौरान पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झुककर गुजरात की जनता का अभिवादन किया। वहीं भीड़ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाती रही।
BJP’s Bhupendra Patel took oath as the CM of Gujarat, along with his cabinet ministers, in Gandhinagar today.
— ANI (@ANI) December 12, 2022
PM Narendra Modi, HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, BJP chief JP Nadda & BJP CMs including UP CM Yogi Adityanath and MP CM SS Chouhan attended the event. pic.twitter.com/XqbZWuLCKR
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मंत्रियों (कैबिनेट व राज्य) ने भी शपथ ली। मंत्री मण्डल में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं।
BJP leaders Naresh Patel, Bachubhai Khabad and Parshottam Solanki take oath as ministers in the Gujarat cabinet. pic.twitter.com/c3ZSqBZ0Mv
— ANI (@ANI) December 12, 2022
शपथ लेने वाले 16 मंत्रियों में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलूभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, हर्ष संघवी, जगदीश पांचाल, परसोतम भाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति का नाम शामिल है।
शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच में हाथ जोड़कर झुकते हुए गुजरात की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात करते हुए नजर आए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the gathering and bows before them at the swearing-in ceremony of Gujarat CM Bhupendra Patel and his cabinet ministers in Gandhinagar.
— ANI (@ANI) December 12, 2022
BJP registered a landslide victory in the state election, winning 156 of the 182 seats. pic.twitter.com/9cnW5bmuLK
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (9 दिसंबर 2022) को भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन के लिए मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद, शनिवार (10 दिसंबर 2022) को हुई बैठक में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। सीएम भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कॉन्ग्रेस प्रत्याशी डॉ. अमी याज्ञनिक के खिलाफ 1.92 लाख मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करते हुए 156 सीटें हासिल कीं थीं। बीते 27 सालों से गुजरात की सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा की इस बड़ी जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया जा रहा है। इस चुनाव में, जहाँ भाजपा ने सत्ता हासिल की है। वहीं कॉन्ग्रेस 17 सीटों और आम आदमी पार्टी मात्र 5 सीटों में सिमट गई थी।