Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजनशे में धुत 3 यात्रियों ने उड़ते विमान में पायलट को पीटा, एयरहोस्टेस से...

नशे में धुत 3 यात्रियों ने उड़ते विमान में पायलट को पीटा, एयरहोस्टेस से की बदसलूकी: Indigo की शिकायत पर 2 गिरफ्तार, 1 फरार

विमान के दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद 3 यात्री हंगामा करने लगे। विमान में बैठे अन्य लोगों को तीनों के नशे में होने का शक हुआ। यात्रियों ने तीनों को शांत रहने के लिए कहा तो वो झगड़ा करने लगे। तीनों को समझाने के लिए एयर होस्टेस और क्रू मेंबर भी आए तो उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की।

दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में 3 युवकों द्वारा हंगामे की खबर है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में धुत थे। उन पर जहाज के यात्रियों, क्रू मेम्बरों और एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का आरोप है। CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों ने 2 आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनका तीसरा साथी भी बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है। घटना रविवार (8 जनवरी 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद 3 यात्री हंगामा करने लगे। विमान में बैठे अन्य लोगों को तीनों के नशे में होने का शक हुआ। यात्रियों ने तीनों को शांत रहने के लिए कहा तो वो झगड़ा करने लगे। तीनों को समझाने के लिए एयर होस्टेस और क्रू मेंबर भी आए तो उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की। इस दौरान तीनों पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगा है। पूरे सफर के दौरान तीनों हंगामा करते रहे। आरोपितों द्वारा पायलट के साथ भी मारपीट की खबर है।

विमान से ही इस हंगामे की जानकारी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दे दी गई थी। पहले से सुरक्षा बल सतर्क थे और दोनों के उतरते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनों का मेडिकल करवाया गया तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। बाद में CISF के जवानों ने दोनों को हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया। दोनों की पहचान नीतीश और रोहित के रूप में हुई है। ये दोनों बिहार के ही हाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर के दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों के साथ पिंटू नाम का एक तीसरा यात्री भी था जो फरार हो गया। पुलिस पिंटू की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि 26 नवम्बर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। आरोप है कि आरोपित यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -