चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी पर कोरोना वायरस फैलाने और इससे हुई मौतों के आँकड़े छिपाने के आरोप लगते रहे हैं। हालाँकि, अब चीन ने कोरोना वायरस से हुई मौत को लेकर आँकड़ा जारी किया है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि जीरो कोविड पॉलिसी खत्म करने के बाद, बीते एक महीने में कोरोना के कारण चीन में करीब 60,000 लोगों की मौत हुई है।
चीन द्वारा जारी किए गए आँकड़ों से पता चलता है कि नए साल से पहले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने वहाँ जमकर कहर मचाया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई (Jiao Yahui) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी, 2023 के बीच कोरोना से जुड़ी बीमारियों के कारण चीन में कुल 59938 लोगों की मौत हुई है।
जियाओ याहुई ने यह भी कहा है कि चीन में बीते एक महीने में जो लोग मरे हैं उनमें साँस लेने में समस्या के कारण 5503 लोगों और कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों (कैंसर, हार्ट अटैक) के चलते 54435 लोगों की मौत हुई।
उन्होंने यह भी कहा है कि मौत के ये आँकड़े सिर्फ अस्पतालों में हुई मौत के हैं। यानी कि चीन ने उन लोगों के आँकड़े जारी नहीं किए हैं, जिनकी मौत घरों या दूर-दराज इलाकों पर हुई है। ऐसे में, चीन में कोविड-19 से हुई मौत के आँकड़े और भी भयावह हो सकते हैं।
जियाओ याहुई ने यह भी कहा है कि चीन में अब कोरोना वायरस का (पीक टाइम) कहर कम हो गया है। दिसंबर में कोरोना चीन में तबाही मचा रहा था। 23 दिसंबर 2022 को रोजाना 28 लाख से अधिक लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे थे। वहीं, अब गुरुवार (12 जनवरी 2023) को यह संख्या 83 प्रतिशत घटकर 4,77,000 हो गई है।
बता दें कि चीन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के घातक होने के बाद वहाँ की सरकार ने कोरोना वायरस से हो रही मौतों की जानकारी देना बंद कर दिया था। इसके बाद, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)’ द्वारा आँकड़े जारी करने के लिए कहा गया था। गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने साँस संबंधी समस्याओं के कारण हुई मौतों को लेकर आँकड़े जारी किए थे। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट में 8 दिसंबर के बाद चीन में कुल 37 लोगों की मौत की बात कही गई है।
चीन ने ये आँकड़े तब जारी किए थे, जब दुनिया भर के मीडिया चैनल्स में चीन के शहरों और श्मशान घाटों में लाशों के ढेर के फोटोज और वीडियोज दिखाए जा चुके हैं।