दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव लगातार तीसरी बार टल गया है। इस चुनाव के लिए सोमवार (6 फरवरी, 2023) को बुलाई गई बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, ‘आम आदमी पार्टी (AAP)’ की ओर से शैली ओबरॉय मैदान में हैं।
दरअसल, दिल्ली नगर निगम (MCD) के महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने ‘आम आदमी पार्टी’ के दो पार्षदों का वोटिंग करने का अधिकार रद्द कर दिया। इसके चलते सदन में AAP के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यही नहीं, पीठासीन अधिकारी ने सदन में यह भी कहा कि उप-राज्यपाल ने जिन 10 सदस्यों को मनोनीत किया है, वह भी वोट डाल सकेंगे। इसके बाद सदन में जारी हंगामा और तेज हो गया। इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
बता दें कि इससे पहले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए दो बार सदन की बैठक बुलाई गई थी। पहली बार 6 जनवरी को और दूसरी बार 24 जनवरी को। लेकिन, दोनों पार्टी के नेताओं के हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने बिना चुनाव कराए ही कार्यवाही स्थगित कर दी थी। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 वार्डों में मतदान हुआ था। इसमें आम आदमी पार्टी 134 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। वहीं, भाजपा के खाते में 104 सीटें और कॉन्ग्रेस के खाते में 9 सीटें गईं।
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। AAP नेता आतिशी ने कहा है कि बीजेपी की मंशा साफ नजर आ रही है और वह मेयर का चुनाव नहीं करवाना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी से दिल्ली नगर निगम में सरकार बना कर बैठी है। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी आज ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी, ताकि मेयर का चुनाव अदालत की निगरानी में हो सके।
वहीं, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है। एक ऐसा मुख्यमंत्री जिसका नाम हर रोज शराब घोटाले में आ रहा है। इसी पैसे का इस्तेमाल कर पहले गोवा में और फिर दिल्ली में मेयर का चुनाव लड़ने की कोशिश की। इन लोगों ने भाजपा के 9 पार्षदों को पद और पैसे का लालच दिया।