हरियाणा के भिवानी में दो गोतस्करों का शव बरामद होने के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (Ittihad-e-Millat Council) चीफ मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) खान ने हिंदूवादी समूहों को आतंकी समूह घोषित करने की माँग की है। तौकीर रजा ने कहा कि जैसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बैन हुआ, उसी तरह से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद भी बैन हो जाना चाहिए।
आईएमसी प्रमुख व कई मौकों पर जहर उगल चुके तौकीर रजा ने कहा, “भिवानी में 16 फरवरी 2023 को घटना हुई थी, लेकिन हम लोग चुपचाप थे। हमारे बच्चों पर झूठा इल्जाम लगाया गया और उनका कत्ल किया गया। जब बैठकों और महापंचायत में ही आरोपितों का साथ दिया जाए, तो हमें लगता है कि ये हत्याएँ और मॉब लिंचिंग सामान्य हो गई हैं।”
#WATCH आरोपियों के समर्थन में जब सभाएं की जाने लगी तो हमे लगा कत्ल और लिंचिंग आम बात हो गई है..जिस प्रकार PFI पर पाबंदी लगाई गई थी उसी प्रकार से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर पाबंदी लगानी चाहिए: भिवानी की घटना पर मौलाना तौकीर रजा खान, IMC प्रमुख (24.02) pic.twitter.com/7c6yrtDgAk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2023
तौकीर रजा ने कहा, “जिस तरह पीएफआई बैन किया है, वैसे ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और उन्हें आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।”
वह कहते हैं, “जो कुछ भी भिवानी में हुआ उससे हिंदू समुदाय में गलत संदेश गया है। वो सोच सकते हैं कि अगर ऐसे कृत्यों में शामिल हुए तो उन्हें भी हीरो बता दिया जाएगा। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए वरना आने वाले समय में स्थिति और खराब हो जाएगी।”
तौकीर रजा के बिगड़े बोल
उल्लेखनीय है कि भिवानी हत्याकांड के बाद हिंदू संगठनों को आतंकी बताने वाले तौकीर रजा पहले भी कई बार हिंदू विरोधी बयान के कारण चर्चा में आ रखे हैं। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कलमा पढ़ कर इस्लाम को समझने की सलाह दे डाली थी। साथ ही उन्हें मुस्लिम बन जाने को भी कहा था।
तौकीर रजा ने हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले मुगल आक्रांता औरंगजेब का भी महिमामंडन किया था। रजा ने कहा था कि दुनिया में औरंगजेब से बेहतर कोई किरदार नहीं है। इसके अलावा बाटला हाउस मामले पर भी तौकीर ने कहा था,“अगर बाटला हाउस एनकाउंटर की जाँच करवा ली गई होती तो दुनिया को पता चल जाता जो मारे गए वो आतंकवादी नहीं थे। उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। जो इंस्पेक्टर शर्मा मारे गए, उनका कत्ल हुआ। उनको उनकी पुलिस ने मारा था। जाँच नहीं करवाई गई।”
इसी तरह वो मौलाना तौकीर रजा ही थे जिन्होंने न्यूज 18 के एंकर अमन चोपड़ा को ऑन शो धमकी दी थी तौकीर रजा के पुराने बयानों पर जब चोपड़ा के शो में सवाल किया गया तो रजा ने गुस्सा दिखाते हुए एंकर को कहा था कि या तो वो उनसे तमीज में बात करें वरना उनका मुँह तोड़ दिया जाएगा।