बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। निधन से पहले सतीश कौशिक जिस फॉर्महाउस में रुके हुए थे, वह उद्योगपति विकास मालू का था। विकास की पत्नी ने उस पर कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि विकास के दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं और वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। पुलिस ने इन आरोपों की जाँच शुरू कर दी है। वहीं, सतीश कौशिक के मैनेजर ने उनके निधन से पहले की पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में सान्वी ने कहा है कि विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। ये पैसे न देने पड़ें। इसलिए विकास ने साजिश रची और जहर देकर उनकी हत्या कर दी। यही नहीं, सान्वी ने दावा किया है कि विकास ने फॉर्महाउस में बहुत सारे प्रतिबंधित ड्रग्स रखे हुए थे। इसमें गाँजा और चरस जैसे नशीले पदार्थ शामिल हैं।
Saanvi Malu allegation on her husband & Kuber Group Director Vikas Malu on Satish Kaushik Death
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) March 12, 2023
Saanvi has given complaint to Delhi CP that Vikas Malu has killed Satish Kaushik. All this has happened for 15 15 crores. pic.twitter.com/03UcrYbFvk
इसके अलावा, सान्वी ने एक पार्टी की विकास मालू और दाऊद इब्राहिम के बेटे अनस इब्राहिम तथा सतीश कौशिक के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। इस फोटो को लेकर विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि विकास और दाऊद इब्राहिम के संबंध हैं और वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।
सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया पूरा घटनाक्रम
सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने ईटाइम्स के साथ हुए इंटरव्यू में कहा है, “सतीश कौशिक ने रात 8:30 बजे डिनर किया था। हमें 8 मार्च को सुबह 5:09 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौटना था। इसको लेकर उन्होंने ने मुझसे कहा – संतोष, चलो जल्दी सो जाते हैं। हमें सुबह फ्लाइट पकड़नी है। मैंने कहा, ठीक है सर जी। इसके बाद मैं बगल के कमरे में सोने चला गया।”
संतोष ने आगे कहा है, “रात करीब 11 बजे उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, संतोष आओ मुझे वाईफाई पासवर्ड ठीक करना है। मैं, ‘कागज 2’ (कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है) देखना चाहता हूँ। उन्होंने रात 11:30 बजे फिल्म देखना शुरू किया और मैं अपने कमरे में वापस चला गया। रात 12:05 बजे उन्होंने जोर से चिल्लाते हुए मुझे बुलाया। इस पर मैं दौड़ता हुआ गया और उनसे पूछा, “क्या हुआ सर? क्यों चिल्ला रहे हैं? आपने मुझे फोन क्यों नहीं किया? उन्होंने मुझसे कहा, “सुनो, मुझे साँस लेने में तकलीफ हो रही है। प्लीज मुझे डॉक्टर के पास ले जाओ। इसके बाद, वह और मैं कार की ओर गए और वह बैठ गए।”
सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष ने आगे कहा है कि रास्ते में उनके सीने का दर्द बढ़ रहा था। दर्द बढ़ने पर उन्होंने कहा कि जल्दी हॉस्पिटल ले चलो। संतोष ने कहा है, “सतीश कौशिक ने दर्द से तड़फते हुए कहा, “मैं मरना नहीं चाहता।” तबीयत बिगड़ने पर वह डर रहे थे। निधन से पहले कार में हॉस्पिटल जाते समय उन्होंने मुझसे उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका का ख्याल रखने के लिए भी कहा।” इस बारे में मैनेजर संतोष ने कहा है कि कार में उनसे सतीश कौशिक ने कहा था, “मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूँगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।”
मैनेजर ने आगे कहा है कि हॉस्पिटल ले जाते समय सतीश ने रास्ते में रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। हालाँकि, उन्हें यह नहीं लगा था कि सतीश अब नहीं रहे। क्योंकि, वह अक्सर उनके कंधे पर सिर रखकर सो जाते थे। हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डॉक्टर ने उनकी जाँच की और कहा कि वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। संतोष ने कहा है, “उस समय 12:36 हो रहे थे। मैंने सतीश जी के बहन के बच्चों को कॉल करके बुलाया। फिर सतीश जी की पत्नी शशि को फोन किया। लेकिन मैंने उन्हें उनके निधन के बारे में नहीं कहा। मैंने सिर्फ यह कहा था कि वह सीरियस हैं।”
पडेट: सतीश कौशिक की पत्नी ने विकास मालू की पत्नी के आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि इस मामले में आगे की जाँच नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पुलिस ने सारी जाँच-पड़ताल कर ली है। उन्होंने कहा कि मौत के बाद एक एजेंडे के तहत उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।”