Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाज'मौत के बाद मेरे पति को बदनाम करने की कोशिश': सतीश कौशिक की पत्नी...

‘मौत के बाद मेरे पति को बदनाम करने की कोशिश’: सतीश कौशिक की पत्नी ने फार्महाउस मालिक की पत्नी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

"मुझे समझ नहीं आता कि मेरे पति के निधन के बाद वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रही है। उसका कुछ एजेंडा है। शायद वह अपने पति से पैसे चाहती है और वह अब सतीश जी को भी इसमें शामिल कर रही है।"

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर रहे सतीश कौशिक की मौत के बाद से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। होली पार्टी वाले फॉर्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि जब उसने सतीश को 15 करोड़ रुपए देने को लेकर उससे पूछा तो विकास ने कहा था कि ये ठरकी है, किसी दिन रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवरडोज दे देंगे तो ये मर जाएगा। वहीं, इस मामले में सतीश कौशिक की पत्नी ने विकास मालू की पत्नी के आरोपों को निराधार बताया है।

दिल्ली पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में विकास मालू की पत्नी सान्वी ने कहा है कि विकास न सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे। ये पैसे वापस न करने पड़ें। इसलिए विकास ने उनकी हत्या कर दी। अपने इस दावे की पुष्टि ने के लिए विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि 23 अगस्त, 2022 को उसने अपने पति से पूछा था कि सतीश कौशिक कौन से रुपए माँग रहे थे?

सान्वी की मानें तो इस पर विकास कहा था कि इस ‘ठरकी’ ने 15 करोड़ दे रखे हैं, जो कोरोना में डूब गए। इसके बाद उसने पूछा था कि अब क्या होगा तो विकास ने कहा था, “सा$# ठरकी है, किसी दिन रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवरडोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा। कौन रुपए वापस कर रहा है।”

इसके अलावा ‘एबीपी न्यूज़’ के साथ बातचीत में सान्वी मालू ने कहा है कि विकास मालू के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड और पीएसओ अपने पास ड्रग्स रखते थे। ये ड्रग्स उनके पास हमेशा रहते थे। हमारी लगभग सभी पार्टियों में ये ड्रग्स यूज होते थे। उन्होंने कहा कि पार्टियों में रशियन गर्ल्स बुलाई जाती थीं। साथ ही कहा, “विकास मालू ने एक व्यक्ति के बारे में बताया था कि यह दाऊद इब्राहिम का बेटा है, अनस इब्राहिम उसका घर पर काफी आना-जाना था। वह बहुत सारे गिफ्ट लाया करता था। दाऊद का राइट हैंड मुस्तफा भी कई बार घर आता था। विकास मालू के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। यदि जाँच होगी तो सामने आ जाएगा।”

विकास मालू की पत्नी सान्वी ने इसके अलावा कई अन्य आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सतीश कौशिक और विकास के बीच अच्छे संबंध थे। उनके बीच कभी किसी चीज को लेकर विवाद नही हुआ। इसके अलावा उन्होंने सतीश कौशिक की हत्या की बात से भी इनकार किया है।

शशि कौशिक ने ABP से हुई बातचीत में कहा है, “पुलिस ने सब कुछ वेरिफाई किया है। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि वह कैसे दावा कर रही है कि सतीश को ड्रग्स दिए गए थे और उसकी हत्या कर दी गई। मुझे समझ नहीं आता कि मेरे पति के निधन के बाद वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रही है। उसका कुछ एजेंडा है। शायद वह अपने पति से पैसे चाहती है और वह अब सतीश जी को भी इसमें शामिल कर रही है।”

सतीश कौशिक की पत्नी शशि ने आगे कहा है, “मैं उससे अनुरोध करती हूँ कि वह इस तरह के न करे। मुझे इस मामले में कोई संदेह नहीं है। इसलिए, इसमें आगे की जाँच नहीं होनी चाहिए। यदि मेरे पति ने इतना बड़ा लेन-देन (15 करोड़ रुपए का) किया होता तो मुझे निश्चित तौर पर बताते। मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है कि उनके निधन के बाद ऐसी चीजें हो रही हैं।”

गौरतलब है कि विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में सान्वी ने कहा है कि विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। ये पैसे न देने पड़ें। इसलिए विकास ने साजिश रची और जहर देकर उनकी हत्या कर दी। यही नहीं, सान्वी ने दावा किया है कि विकास ने फॉर्महाउस में बहुत सारे प्रतिबंधित ड्रग्स रखे हुए थे। इसमें गाँजा और चरस जैसे नशीले पदार्थ शामिल हैं।

अपनी शिकायत में सान्वी ने कहा कि 23 अगस्त, 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और विकास से अपने 15 करोड़ रुपए की माँग की थी। सान्वी ने अपने दुबई के घर पर सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच बहस को लेकर बताया, “मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी, जहाँ कौशिक और मेरे पति बहस कर रहे थे। कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। निवेश के लिए पैसे दिए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन न तो कोई निवेश किया गया और न ही पैसा लौटाया गया।”

‘टाइम्स नाऊ’ के अनुसार, सान्वी ने आगे कहा, “मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है तो उन्होंने कहा कि कौशिक के दिए पैसे को उन्होंने कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने यह भी कहा था कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे थे।”

सान्वी ने कहा है, “मैंने कौशिक की मौत की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ खिलाकर मार डाला, ताकि उन्हें पैसे वापस ना करना पड़े।” सान्वी ने यह भी कहा कि ये दवाएँ उनके पति ने इंतजाम किए थे।

इसके अलावा, सान्वी ने एक पार्टी की विकास मालू और दाऊद इब्राहिम के बेटे अनस इब्राहिम तथा सतीश कौशिक के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। इस फोटो को लेकर विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि विकास और दाऊद इब्राहिम के संबंध हैं और वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। हालाँकि अब इस फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि फोटो में दिखने वाला व्यक्ति अनस इब्राहिम दाऊद का बेटा नहीं बल्कि करीबी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

10 साल में हिंदू बढ़े 12%, मुस्लिम बढ़ गए 25%… ऐसे ही नहीं अवैध मस्जिद-मदरसों से उबला हिमाचल प्रदेश, लव-लैंड जिहाद से भी हो...

हिमाचल प्रदेश में अवैध संजौली मस्जिद पर विवाद हो रहा है। राज्य में मुस्लिम आबादी भी 2001 से 2011 के बीच 25% से बढ़ी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -