फ्लोरिडा में एक ऐसा कानून बनाए जाने का प्रस्ताव सामने आया है जिसमें छठी क्लास तक की लड़कियों से मासिक धर्म पर कोई बातचीत न किए जाने का प्रावधान है। इस ड्राफ्ट को फ्लोरिडा विधानसभा में प्रस्तुत किया गया है जिसे रिपब्लिक पार्टी के गवर्नर रॉन डीसांटिस का समर्थन प्राप्त है। डीसांटिस लगातार जेंडर, सेक्सुएलिटी से जुड़े विधेयक लाने के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्हें एंटी-वोक एजेंडे पर काम करने के लिए भी जाना जाता है।
Discussion of menstrual cycles would be restricted to those in grades 6 and up, despite the fact that girls as young as 10 can begin having periods. https://t.co/Z9y6sBzkmf
— FOX 12 Oregon (@fox12oregon) March 19, 2023
इस जीओपी बिल में उल्लेख है कि एड्स, एसआईटी (यौन संबंधी बीमारी) और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा सिर्फ छठी से ऊपर वाली क्लास के बच्चों को दी जाए। इस बिल का ड्राफ्ट आने के बाद से इसका विरोध जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि एशले गैंट ने जहाँ पूछा है कि आजकल लड़कियों के पीरियड्स छठी क्लास से पहले ही शुरू हो जाते हैं। ऐसे में क्या लड़कियों को अपने बारे में बात करने से रोक दिया जाएगा? वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध हो रहा है।
Florida GOP bill would ban girls from talking about their periods in school – https://t.co/zneC8MQTku via @Yahoo Girls talk to each other, OK? Why does hard-nosed @GovRonDeSantis want to get in their pants? What is wrong with @TheFLGOP? Are they all girl-hating monsters? @CPAC
— Dana Ivey (@hekasia) March 20, 2023
लोग इसे घटिया फैसला बता रहे हैं। उनके मुताबिक ऐसे फैसले लोकतंत्र का विरोध करने वाले हैं। एक यूजर इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहती है कि ये निर्णय लड़कियों को उनके शरीर पर शर्मिंदा करेगा।
Making girls ashamed of their bodies. Maybe they should send them to menstruation sheds behind the stadium. 😆😫
— WhiteHorse Anita Caudle 🍒🍉🦝 (@SanMarcosGlass) March 20, 2023
एक यूजर ने कहा है कि अगर लड़कियों को सही समय पर सेक्स एजुकेशन नहीं दी जाएगी तो वो कम समझ के कारण कैसे कोई फैमिली प्लॉनिंग कर पाएँगी। यूजर्स का ये भी कहना है कि ऐसी चर्चा घरवालों पर छोड़ी जानी चाहिए कि उनके बच्चों को कब इसकी जरूरत है। सरकार या स्कूलों को इसका निर्णय नहीं लेना चाहिए।
When men make the laws.
— Yuh-Line Niou (@yuhline) March 20, 2023
It is not safe being a girl in Florida. Period. (Pun intended for emphasis.)https://t.co/JpjS1musCY
न्यूयॉर्क की असेंबली सदस्य युह-लाइन-नियु ने इस खबर को सुनने के बाद कहा कि आखिर मर्द क्यों लड़कियों के लिए कोई निर्णय लेते हैं। फ्लोरिडा में तो लड़की होना ही सुरक्षित नहीं है।
बता दें कि इस बिल को हाउस एजुकेशन क्वालिटी सबकमेटी में बुधवार को 13-5 वोट मिले। इस ड्राफ्ट में अभिभावकों को भी अधिकार दिया गया है कि वो अपने बच्चों को पढ़ाए जाने वाली उन किताबों व सामग्रियों पर आपत्ति जता सकें जो उन्हें अपने बच्चों के लिए सही नहीं लगतीं।