उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके पहले कहा जा रहा था कि शाइस्ता की बिना नकाब वाली तस्वीर उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह से पुलिस को उसकी तलाश में परेशानी हो रही थी। दावा है कि शाइस्ता की बिना बुर्के वाली तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी है।
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शाइस्ता परवीन की कुछ तस्वीरें एक एलबम से हाथ लगी हैं। वायरल तस्वीरों में से एक किसी शादी समारोह की बताई जा रही है। जिसमें शाइस्ता खाना खाती नजर आ रही है। यह तस्वीर पुरानी लग रही है। वहीं कई मीडिया घरानों और सोशल मीडिया पर उनकी एक अन्य तस्वीर भी वायरल है जिसमें उनका चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है।
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के वाली फोटो आई सामने
— News24 (@news24tvchannel) March 27, 2023
◆ शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम तक पहुंचाने का आरोप है
Atique Ahmed | #AtiqueAhmed | #ShaistaParveen pic.twitter.com/GnzGbtS9UF
बता दें शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। उमेश पाल की हत्या के तुरंत बाद अतीक की बीवी शाइस्ता मीडिया के सामने आई थी और अपने बेटों व शौहर की बेगुनाही का दावा कर रही थीं। उमेश पाल हत्याकांड की जाँच कर रही यूपी पुलिस को शाइस्ता के खिलाफ हत्याकांड में शामिल होने के सबूत मिले तो वह अंडरग्राउंड हो गईं।
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने हर साजिश में शाइस्ता के शामिल होने का खुलासा किया था। बताया गया कि वह वीडियो कॉल की मीटिंग्स में भी हिस्सा लेती थी। हत्या से पहले अतीक की बीवी शूटर साबिर के साथ देखी गई थी। एक अन्य वीडियो में शाइस्ता इनामी शूटर अरमान के साथ भी देखी गई थी। यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब उसने मेयर पद का चुनाव लड़ा था।
आरोपितों ने जानकारी दी थी कि उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले उसने शूटर्स को मैसेज भेजा था। शाइस्ता ने शूटरों से कहा था, “इंशाअल्लाह, उमेश को मारकर हमें कामयाब होना है। यह हक की लड़ाई है। इसे जीतना ही होगा। जो जीतेगा, वही जी सकेगा।” वीडियो कॉल पर बैठकों में शामिल शाइस्ता कहती थी, “उमेश पाल को मारकर हमें अपनी इज्जत वापस लानी है। हमारा नाम गूंजना चाहिए। उसे मारकर कामयाब होना है। इंशाअल्लाह ऐसा होगा।
पुलिस ने शाइस्ता के बारे में जानकारी देने वाले को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखे जाने की बात कही गई है। पुलिस को आशंका है कि वह कहीं विदेश न भाग जाए। पुलिस उसे विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने वाली है।