तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के अंबासमुद्रम में एएसपी बलवीर सिंह (ASP Balveer Singh) पर 10 नौजवानों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया है। आरोप सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक हत्या के प्रयास के आरोपितों से पूछताछ के दौरान एएसपी ने उनके दाँत उखाड़ लिए और 2 आरोपितों के अंडकोष को कुचल दिया गया।
मामला सामने आने के बाद तिरुनेलवेली कलेक्टर केपी कार्तिकेयन को जाँच की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया कि मामले की जाँच डीएसपी सतह के अधिकारी भी कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक तकरीबन 10 लोगों को वेंकटेशन नाम के शख्स के साथ मारपीट और हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 23 मार्च 2023 को उनसे पूछताछ की गई थी।
दक्षिण तमिलनाडु के पत्रकार थिनाकरन राजमणि (Thinakaran Rajamani) ने ट्विटर पर पीड़ितों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं। पोस्ट किए गए वीडियो में पीड़ित थर्ड डिग्री यातना के बारे में बता रहे हैं। टूटी हुई दाँत व चोट के निशान दिखा रहे हैं। एक आरोपित ने बताया, “कस्टडी में लेने के बाद बलवीर सिंह ने अपनी यूनिफॉर्म उतार दी। 2 पुलिस वालों को मेरे हाथ पकड़ने के लिए कहा और एक बड़े पत्थर से मेरे दाँत को तोड़ डाला। टूटे दाँत को मेरे मुँह में रख कर थप्पड़ बरसाए गए। होठों से खून बहने के बाद मुझे छोड़ा गया।”
Some of youths whose teeth were removed under police custody 👇🏽.
— Thinakaran Rajamani (@thinak_) March 26, 2023
Nethaji Subash Sena, Puratchi Bharatham and some other organisations declared series of protests demanding action against the ASP pic.twitter.com/HWSaxmh1kF
पीड़ित ने बताया कि दूसरों को भी इसी तरह की यातना दी गई। उनके दाँत सरौता जैसे हथियार से निकाले गए। पीड़ित ने बताया कि एसएसपी ने गिरफ्तार लोगों में से एक के अंडकोष पर प्रहार कर उसे कुचल दिया। दावा है कि आरोपितों ने अपने एक साथी को छोड़ने की विनती की। उसकी नई शादी हुई थी। जब एएसपी को यह बात बताई गई तो उसने नव विवाहित के अंडकोष को भी कुचल दिया।
वीडियो जारी कर एएसपी पर आरोप लगाने वालों ने सुरक्षा की भी माँग की है। पीड़ितों का कहना है कि इस बात को जाहिर करने के लिए पुलिस उनपर अत्याचार कर सकती है। हिरासत में कथित प्रताड़ना का सामना करने वाले 10 लोगों को वैवाहिक विवाद, प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झगड़े, पैसा उधार देने, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने जैसे अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था।
बता दें बलवीर सिंह 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिन्होंने आईआईटी-बॉम्बे से बीई (Bachelors in Engineering) की डिग्री हासिल की है। उन्हें 15 अक्टूबर, 2022 को अंबासमुद्रम में एएसपी के रूप में तैनात किया गया था।