फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला में शनिवार रात (25 मार्च 2023) अज्ञात हमलावर ने पंजाबी जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। ये पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे। दंपति की पहचान सुखविंदर सिंह (41) और किरणदीप कौर (33) के रूप में हुई है। उनकी हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखविंदर के बड़े भाई लखवीर सिंह भी अपने भाई के साथ रहते थे। कुछ दिन पहले ही वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए विदेश से वापस अपने गाँव आए थे। जालंधर के मेहसमपुर गाँव में मृतक दंपति के परिजनों को सोमवार (27 मार्च 2023) देर शाम इस घटना के बारे में पता चला।
सोशल मीडिया पर उनकी हत्या करने का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर ने सुखविंदर को 3 गोलियाँ मारकर और उसकी पत्नी को 2 गोलियाँ मारकर उनकी हत्या कर गई। मृतक के भाई ने बताया कि उनका परिवार पिछले 19 साल से मनीला में फाइनेंस का कारोबार कर रहा था। सुखविंदर की किरणदीप से तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वह भी पाँच महीने पहले मनीला में शिफ्ट हो गई थी। उनकी किसी के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं थी।
CCTV footage of an incident in which a Punjabi couple was shot dead in Manila, capital of #Philippines. Couple hails from #Jalandhar district. Deceased was settled in Manila for 19 years and was running a finance business for past several years, while his wife moved recently. pic.twitter.com/Uje8mWEj3w
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) March 28, 2023
लखवीर ने बताया, “हम उसे (सुखविंदर सिंह) रविवार (26 मार्च 2023) से बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। मैंने अपने चाचा को उनके घर आने के लिए कहा, जहाँ उन्होंने मेरे भाई और उसकी पत्नी को खून से लथपथ पाया।”
लखवीर ने आगे कहा, “मेरे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हम चाहते हैं कि भारतीय अधिकारी इस मामले को फिलीपींस में अपने समकक्ष के समक्ष उठाएँ, ताकि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।”
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब फिलीपींस में भारत के लोगों की हत्या कि गई हो। इस साल जनवरी में भी मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू (43) की राजधानी मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाखरवाड़ गाँव के ग्रामीणों ने बताया था कि गुरप्रीत करीब चार साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए फिलीपींस गया था। कारोबार चलाने के अलावा वह मनीला में युवाओं को कबड्डी की कोचिंग भी देता था।