रामनवमी के मौके पर बिहार-बंगाल के कई इलाकों में कट्टरपंथियों द्वारा शोभायात्रा पर हमला किया गया। वहीं, बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन हिंदुओं के खिलाफ शुरू हुई हिंसा अगले दिन जुमे पर भी जारी है। शुक्रवार (31 मार्च 2023) को भी हिंसा के बाद हावड़ा में धारा 144 लागू कर दिया गया है। वहीं, बिहार के नालंदा और सासाराम में भी हिंसा की घटनाएँ सामने आई हैं।
बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास हिंदुओं के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, लोगों पर पथराव और वाहनों में आगजनी भी हुई। इसके बाद हिंदुओं की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है।
#WATCH | Bihar: Clashes broke out between two groups near Gagan Diwan under Laheri Police Station area in Nalanda. Stone pelting and arson of vehicles also occurred. Police and Administration present at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 31, 2023
(Note: Abusive language in the video) pic.twitter.com/zNIapQAtsd
वहीं, सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान पथराव करने की भी सूचना है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। सासाराम शहर में धारा 144 कर दिया गया है।
#WATCH | Bihar: A clash broke out between two groups in Sasaram after the Ram Navami procession. Stone pelting also reported. Police and Administration reached the spot to control the situation. Section 144 CrPC imposed in Sasaram city. pic.twitter.com/WTTSUJ2VfT
— ANI (@ANI) March 31, 2023
ADM चंद्रशेखर के अनुसार, “दो गुटों के बीच तनाव है। पथराव भी हुआ है। कुछ घरों में आग भी लगा दी गई। आग बुझाई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर उन्हें शांत कराया गया।” उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। स्थिति को नियंत्रित करने में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
Bihar | A few Police personnel sustained injuries as they tried to control the situation when clashes broke out between two groups in Sasaram. Section 144 CrPC imposed in the city. pic.twitter.com/cHe4edHHx5
— ANI (@ANI) March 31, 2023
वहीं, रामनवमी के दिन हिंसा के बाद अगले दिन यानी 31 दिसंबर 2023 को भी हावड़ा में हिंदुओं पर पत्थरबाजी की गई। हालात को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में हुए हमले में 21 लोगों को गिरप्तार किया गया है।
#WATCH | Mumbai: All 21 people, who were arrested by Malvani Police, in connection with the scuffle between two groups during ‘Ram Navami’ Shobha Yatra in Malad’s Malvani area yesterday, were produced before Borivali court today.
— ANI (@ANI) March 31, 2023
All of them have been sent to Police custody till… pic.twitter.com/goZtyx7nPX