माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद गुरुवार (13 अप्रैल 2023) को यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में झाँसी में मारा गया। उसका शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दोनों उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे। असद ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं, जो उसकी दबंगई को दिखाते हैं। सितंबर 2021 में उसने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह कई लोगों को कुछ कहते हुए दिखाई दे रहा है। इस फोटो के साथ उसने लिखा था, “वक्त आने पर बता देंगे तुझे ये आसमाँ, हम अभी से क्या बताएँ, क्या हमारे दिल में है।”
एक और पोस्ट में उसने लिखा था, “लोग हथियार दिखाते हैं दहशत बनाने के लिए, हमारी आँखें ही काफी हैं, तेरी धड़कन बढ़ाने के लिए भाई।”
बचपन से ही ‘नवाबी शौक’ रखने वाला अतीक अहमद का बेटा असद खुद को छोटे सांसद जी कहता था।
एक पोस्ट में असद ने लिखा था, “आदतें बुरी नहीं हैं हमारी, बस शौक नवाबों वाले हैं।”
असद ने 14 मार्च 2019 को अपने दोस्तों के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए यह भी लिखा था, “चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए, बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए।”
इसके अलावा वह अपने अब्बा की पहुँच की सबको धौंस भी दिखाता था। उसने एक पोस्ट में यह भी लिखा था, “जेल की सलाखों में इतना दम नहीं कि हमारे हौसलों के फौलाद को रोक सकें। जिस दिन मर्जी होगी जंजीर तोड़कर खुले आसमान का मंजर देख लेंगे।” उसने अपने इंस्टाग्राम पर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर भी शेयर की हुई है।
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में आरोपित असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा था। दोनों का एनकाउंटर करने वाली टीम को डीएसपी नवेंदु और विमल लीड कर रहे थे। दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।