Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिमाफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर गमजदा हुए अखिलेश यादव और ओवैसी,...

माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर गमजदा हुए अखिलेश यादव और ओवैसी, एक ने ‘भाईचारा’ का राग अलापा तो दूसरे ने छेड़ा ‘मजहबी’ तान

"झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।"

माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू हो गई है। दोनों उमेश पाल की हत्या में वांछित थे। 13 अप्रैल 2023 को यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में झाँसी में ढेर हो गए। यह बात भी सामने आई है कि दोनों पुलिस काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़ाने का प्लान बना रहे थे। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फेक बताया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।”

अतीक का सपा कनेक्शन

माफिया अतीक अहमद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बतौर निर्दलीय 1989 में इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर की थी। अगले 2 चुनावों में वह इसी सीट से निर्दलीय विधायक बनता रहा। इसके बाद साल 1996 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। सपा के टिकट पर वह चौथी बार इस सीट से विधायक बना। इसके बाद वह अपना दल में शामिल हुआ। कुछ समय बाद फिर सपा में लौट आया और 2004 में फूलपुर से सांसद बन गया।

2014 के लोकसभा चुनाव में भी अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। उमेश पाल की हत्या के बाद विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं को समाजवादी पार्टी आश्रय देती रही है। अपराधी और माफिया उसके द्वारा पाले गए हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या यह सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज हैं उसे सपा ने सांसद बनाया था? सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था, “आप अपराधी को पालते हैं और उसके बाद तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।”

ओवैसी ने कहा धर्म देखकर हो रहा एनकाउंटर

असद और गुलाम के एनकाउंटर पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाए हैं। निजामाबाद में उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के नाम पर कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। अगर गोली से इंसाफ करने का ही सरकार ने फैसला कर लिया है तो फिर अदालतों को बंद कर दिया जाना चाहिए। पूरे मामले की मजहबी रंग देते हुए उन्होंने कहा, ” क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा भाजपा उसका भी एनकाउंटर करवाएगी। नहीं करवाएगी, क्योंकि वे मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि 2021 के यूपी विधानसभा चुनावों से पहले सपा छोड़कर अतीक अहमद का पूरा कुनबा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गया था। अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और उसका बेटा अली प्रयागराज में ओवैसी की जनसभा में भी नजर आए थे। उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता की भी तलाश है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -