दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ लोग फोल्डिंग बेड लेकर प्रोटेस्ट में घुसते दिख रहे हैं, वहीं दिल्ली पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही है। इस दौरान रेसलर्स को बार-बार ‘वीडियो बना लो-वीडियो बना लो’ कहते और पुलिस से भिड़ते देखा जा सकता है।
घटना के बाद बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों का बयान आया। इसमें वह सारे देशवासियों से कह रहे हैं कि उनके प्रदर्शन को लोग समर्थन देने दिल्ली के जंतर-मंतर आएँ। पूनिया कहते हैं, “हमें पूरे देश के साथ की जरूरत है। हर किसी को दिल्ली आना चाहिए। पुलिस हमारे विरुद्ध तो बल इस्तेमाल कर रही है, बहन-बेटियों के साथ गाली-गलौच कर रही है, बद्तमीजी हो रही है, लेकिन बृजभूषण का कुछ नहीं हो रहा।”
#WATCH | "We're in need of the support of the whole country, everyone must come to Delhi. Police using force against us, abusing women and doing nothing against Brijbhushan…": Wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/krGrO7HlxM
— ANI (@ANI) May 3, 2023
पूनिया की इसी वीडियो के बीच में कुछ पहलवानों को गुस्से में कहते सुना जा सकता है- “सभी लोग ट्रैक्टर लेकर आओ, ट्रैक्टर लेकर दिल्ली आओ, सुबह नहीं होनी चाहिए। सुबह सभी यहीं पर सबसे पहले आओ।”
'Tractor Lekar Aa jaao, Subah nahi honi chahiye'
— Exclusive Minds (@Exclusive_Minds) May 3, 2023
An Open threat by these *Restlers*#WrestlersProtest pic.twitter.com/OpHZwuhGnY
दिल्ली पुलिस ने इस झड़प के बाद बताया कि जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर पहुँचे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो समर्थक भड़क गए और बेड को ट्रक से नीचे फेंकने का प्रयास किया। इस बीच छोटी झड़प हो गई। पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत 2 को हिरासत में लिया है।
#WATCH | "Somnath Bharti brought folding beds to the protest site in Jantar Mantar. Since there was no permission, we didn't allow it, so some of the supporters of the protesting wrestlers tried to take out the beds from the truck and this led to an altercation…": DCP Pranav… pic.twitter.com/dWwRTFSDHZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
डीसीपी प्रणव ने भी इस संबंध में बताया, “अनुमति न होने के बावजूद सोमनाथ भारतीय जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में फोल्डिंग बेड लेकर आए। हमने बस उन्हें घुसने नहीं दिया तो उस पर झड़प गुई। उन्होंने महिला पहलवानों से बदसलूकी पर कहा कि साइट पर महिला पुलिसकर्मी लगातार तैनात हो रखी हैं। हमने पहलवानों से कहा है कि वो अपनी शिकायत दें और पुलिस उसपर निष्पक्ष जाँच करेगी। जिस पुलिसकर्मी पर इन्होंने नशे में होने का आरोप लगाया है कि उसका भी मेडिकल करवाया जा रहा है जो भी एक्शन लेना होगा वो भी लेंगे।”
बता दें कि इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों से बात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पहलवानों की समस्या पर गौर किया जाएगा और जल्द समाधान होगा। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिल रही पुलिस सुरक्षा को पहलवानों ने लेने से मना कर दिया। पहलवानों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो वे कही भी सुरक्षित नहीं है। वे यहाँ शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।