मिग 21 (MiG-21) फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एयरफोर्स का यह फाइटर जेट राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार (8 मई 2023) को क्रैश हो गया। विमान बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। इससे 3 महिलाओं की मौत हो गई। पायलट पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
#UPDATE | Death toll rises to 3 in the plane crash incident near Hanumangarh in Rajasthan, the pilot sustained minor injuries.
— ANI (@ANI) May 8, 2023
इस हादसे को लेकर स्थानीय सदर थाना प्रभारी में कहा है कि एयरफोर्स का विमान मिग-21 जिस घर पर गिरा वहाँ 3 महिलाएँ और एक पुरुष मौजूद थे। 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। एक महिला की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एयरफोर्स ने एक बयान में कहा है कि MiG-21 ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरी थी। इसी दौरान सूरतगढ़ के पास हादसा हो गया। पायलट खुद को बचाने में सफल रहा। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच टीम गठित की गई है।
The accident has unfortunately led to the loss of three lives on ground.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 8, 2023
The IAF regrets this loss and offers its deepest condolences to the bereaved families.https://t.co/2qcCldHSgU
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गए। वे प्रशासन ने मुआवजे की माँग कर रहे हैं। इसके लिए लिखित आश्वासन चाहते हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे शव नहीं उठाने देंगे।
गौरतलब है कि मिग-21 विमान के क्रैश होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। 60 के दशक में यह विमान वायुसेना में शामिल हुआ था। 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में इस जेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन सेना के बेड़े में शामिल होने के बाद से यह विमान 400 से अधिक बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इन हादसों में 200 से ज्यादा पायलट और करीब 60 नागरिकों की मौत हो चुकी है। 2019 में तत्कालीन एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ ने भारतीय वायु सेना के पुराने पड़ चुके फाइटर जेट्स और हथियारों पर बात करते हुए कहा था कि वायुसेना 40 साल से भी ज्यादा पुराने फाइटर जेट्स उड़ा रही है। इतनी पुरानी तो कोई कार भी नहीं चलाता है।