प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर फैंस की काफी उम्मीदें थीं। हालाँकि फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने ही काफी हद तक उम्मीदें तोड़ दीं थीं। लेकिन अब फ़िल्म के रिलीज होने के बाद एक बार फिर फैंस को निराशा हाथ लगी है।
600 करोड़ रुपए की बजट वाली इस फिल्म में माता सीता के किरदार से लेकर भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और यहाँ तक कि रावण व मेघनाथ तक के किरदार से भी लोग प्रभावित दिखाई नहीं दे रहे। कई यूजर्स ने तो फिल्म मेकर्स पर ‘रामायण’ से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। यही नहीं फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush भी ट्रेंड करा रहे हैं।
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आदिपुरुष को 1/2 स्टार के साथ ‘निराशाजनक’ करार दिया है। साथ ही उनका कहना है कि फ़िल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। डायरेक्टर ओम राउत के पास बहुत अधिक बजट था। लेकिन इसके बाद फिल्म में बहुत सारी गड़बड़ियाँ हैं।
#OneWordReview…#Adipurush: DISAPPOINTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2023
Rating: ⭐️½#Adipurush is an EPIC DISAPPOINTMENT… Just doesn’t meet the mammoth expectations… Director #OmRaut had a dream cast and a massive budget on hand, but creates a HUGE MESS. #AdipurushReview pic.twitter.com/zQ9qge30Kv
बता दें कि एक ओर आदिपुरुष को फिल्म क्रिटिक घटिया रेटिंग देकर मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन से पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म में दिखाए सीन और डॉयलॉग बिलकुल पसंद नहीं आए। कोई इसे पैसा वेस्ट मूवी बता रहा है तो कोई इसे देखने के बाद कह रहा है कि वो कहाँ जाकर अपना सिर मारे।
सृष्टि नामक यूजर ने आदिपुरुष को लेकर लिखा है, “RRR मूवी का यह महज कुछ मिनट का सीन पूरी आदिपुरुष मूवी से कई गुना बेहतर है।”
RRR मूवी का ये महज कुछ मिनट का सीन कई गुना बेहतर है पूरी आदिपुरूष मूवी से। pic.twitter.com/n2Y2qtsCgj
— सृष्टि (@ShrishtySays) June 16, 2023
अमित सिंह रजावत नामक यूजर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए आदिपुरुष पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, “आदिपुरुष क्यों देखें? क्योंकि देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि वाल्मीकि जी ने रामायण में काफ़ी ग़लतियाँ की थी। आदिपुरुष में उन गलतियों को सुधारा गया है। जैसे – सोने की लंका का रंग काला था। माता सीता पीले की जगह श्वेत वस्त्र पहनती थी। रावण पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ की सवारी करता था।”
आदिपुरुष की टीम ने बहुत रिसर्च करके यह पता लगाया है कि रावण अजगरों की शैय्या पर आराम करता था 😭 pic.twitter.com/4bg0SZ9fhV
— Amit Singh Rajawat (@satya_AmitSingh) June 16, 2023
उन्होंने आगे लिखा है, “शिव भक्त रावण रुद्राक्ष भी तोड़ देता थ। लक्ष्मण जी स्टाइलिश बियर्ड रखते थे और रावण कूल हेयर स्टाइल रखता था। माता सीता ने हनुमान जी को चूड़ामणि नहीं कड़ा दिया था। प्रणाम हाथ जोड़ कर नहीं बल्कि सीने पर हाथ रख कर किया जाता है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आदिपुरुष की टीम ने बहुत रिसर्च करके यह पता लगाया है कि रावण अजगरों की शैय्या पर आराम करता था। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘रावण रॉकस्टार भी था।”
रावण रॉकस्टार भी था 😭 pic.twitter.com/NR1rxYu8g2
— Amit Singh Rajawat (@satya_AmitSingh) June 16, 2023
सूरज सिंह राजपूत नामक यूजर ने लिखा है, “क्या Gहादीपन दिखाया गया है आदिपुरुष में। माँ सीता का गरदन कब काटी गई थी रामायण में? आदिपुरुष ने वाकाई में रामायण के साथ छेड़छाड़ की है। इससे आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश पहुँचेगा।”
क्या Gहादीपन दिखाया गया है आदिपुरुष में ."मां सीता का गरदन कब काटा गया था रामायण में"?
— Suraj Singh Rajput (@RealSurya7) June 16, 2023
आदिपुरुष ने वाकायी में रामायण के साथ छेड़ छाड़ की है. आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश पहुचेगा l#Adipurush#BoycottAdipurush #AadiPurush #BoycottBollywood #Prabhas𓃵 #PrabhasFans @MrSinha_… pic.twitter.com/rT13Er2VwX
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, “लंका दहन दृश्य में बजरंग बली डायलॉग- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की। छपरी के इन डायलॉग्स पर मेकर्स को है गर्व? वे चाहते हैं कि बच्चे इसे देखें?”
लंका दहन दृश्य*
— Suraj Singh Rajput (@RealSurya7) June 16, 2023
बजरंग बली डायलॉग : कपडा तेरे बाप का। तेल तेरे बाप का। आग भी तेरे बाप की। तो जलेगी भी तेरे बाप की।
छपरी के इन डायलॉग्स पर मेकर्स को है गर्व? वे चाहते हैं कि बच्चे इसे देखें? #आदिपुरुष@ajeetbharti @AnamikasinghIN@myogiadityanath @narendramodi… pic.twitter.com/Jue7lk9NOm
अनुभव मिश्रा ने लिखा है, “हनुमान हैं कि रहमान, क्या मेहनत की है आदिपुरुष की टीम ने कुछ समझ नहीं आ रहा। पहले चाईनीज भालू दिखा दिया, अब मुह में हवा भर के दिखा रहे, 600 करोड़ कहाँ खर्च किया है। हनुमान जी के सर पर मुकुट भी गायब है। ऐसी फिल्म बनाकर, कब तक हिन्दुओ को बेवकूफ बनाकर पैसा कमाएगा बॉलीवुड। मेरे हिसाब से रामायण पर अब कोई भी नई फिल्म बनने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये। यार मज़ाक मत बनाओ।”
हनुमान हैं कि रहमान, क्या मेहनत की है आदिपुरुष की टीम ने कुछ समझ नहीं आ रहा। पहले चाईनीज भालू दिखा दिया, अब मुह मे हवा भर के दिखा रहे, 600 करोड़ कहाँ खर्च किया है। हनुमान जी के सर पर मुकुट भी गायब है। 😐
— Abhinav Mishra (@abhinav_blogger) June 8, 2023
ऐसी फिल्म बनाकर, कब तक हिन्दुओ को बेवकूफ बनाकर पैसा कमाएगा बॉलीवुड।
मेरे… pic.twitter.com/kuUvOg0Can
आकांक्षा नामक यूजर ने लिखा है, “जिन्हें शर्म नहीं होगी वो ही इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में व्यक्ति फिल्म की कमियाँ बताते हुए बॉयकॉट करने की अपील करता दिख रहा है।
Only ShameIess are supporting this Movie… #AdipurushReview #OmRaut #Adipurush #BoycottAdipurush #आदिपुरुष pic.twitter.com/JJmkGxaNIw
— Akanksha 🩷🇮🇳 (@Anku0307) June 16, 2023
फिल्म देखकर थिएटर के बाहर आए लोगों ने भी फिल्म को खराब करार दिया। आज तक से बातचीत में एक लड़के ने कहा कि VFX वगैरह तो अच्छा है लेकिन स्टोरी पूरी खराब कर दी इन लोगों ने। स्टोरी दमदार नहीं थी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा है कि यह बेहद खराब फिल्म है। भगवान के नाम पर मजाक बना दिया है। यही नही, एक व्यक्ति को फिल्म को बकवास करार देते हुए बच्चों न दिखाने की अपील की। एक लड़के ने कहा है, “रावण इतना बड़ा ब्राह्मण होकर माँस खिला रहा है? दिमाग है इन लोगों में?” इसी तरह अन्य लोगों ने भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।
आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ मीम:
Audience after watching #Adipirush 👇🤣🤣🤣#AdipurushReview #AdipurushwithFamily #KritiSanon #आदिपुरुष pic.twitter.com/aLKVBJoTPB
— Ayesha (@Ayesha86627087) June 16, 2023
लो देख लो आदिपुरुष 😂 pic.twitter.com/saw2NDpY7v
— प्रो. शेख इज़रायल (@ProSheikhIsrael) June 16, 2023
#Adipurush – सिनेमाघरों में असफल 👍#BoycottBollywood ✊ pic.twitter.com/PyTlcHoojl
— भवतोष शर्मा (@_bhavtoshsharma) June 16, 2023
#Adipurush अनादीपुरुष बना दिया है ।।
— Vandana Gupta 🇮🇳 (@im_vandy) June 16, 2023
Jokeworthy !! 😆😭
#AdipurshReview #AdipurushDisaster pic.twitter.com/E7XMfL0tkY
#Adipurush Dekhni Thi
— ARYAN RAJ (@BeingAryanRajAR) June 16, 2023
Par Ab: pic.twitter.com/A4bouYTUd5