Monday, October 21, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'बर्बाद हो गए ₹600 करोड़, फिल्म बॉयकॉट करो' : आदिपुरुष देखने के बाद दर्शकों...

‘बर्बाद हो गए ₹600 करोड़, फिल्म बॉयकॉट करो’ : आदिपुरुष देखने के बाद दर्शकों में दिखा गुस्सा, रेटिंग में 1 स्टार भी नहीं मिला

आदिपुरुष को फिल्म क्रिटिक घटिया रेटिंग देकर मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन से पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म में दिखाए सीन और डॉयलॉग बिलकुल पसंद नहीं आए। कोई इसे पैसा वेस्ट मूवी बता रहा है तो कोई इसे देखने के बाद कह रहा है कि वो कहाँ जाकर अपना सिर मारे।

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर फैंस की काफी उम्मीदें थीं। हालाँकि फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने ही काफी हद तक उम्मीदें तोड़ दीं थीं। लेकिन अब फ़िल्म के रिलीज होने के बाद एक बार फिर फैंस को निराशा हाथ लगी है।

600 करोड़ रुपए की बजट वाली इस फिल्म में माता सीता के किरदार से लेकर भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और यहाँ तक कि रावण व मेघनाथ तक के किरदार से भी लोग प्रभावित दिखाई नहीं दे रहे। कई यूजर्स ने तो फिल्म मेकर्स पर ‘रामायण’ से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। यही नहीं फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush भी ट्रेंड करा रहे हैं।

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आदिपुरुष को 1/2 स्टार के साथ ‘निराशाजनक’ करार दिया है। साथ ही उनका कहना है कि फ़िल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। डायरेक्टर ओम राउत के पास बहुत अधिक बजट था। लेकिन इसके बाद फिल्म में बहुत सारी गड़बड़ियाँ हैं।

बता दें कि एक ओर आदिपुरुष को फिल्म क्रिटिक घटिया रेटिंग देकर मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन से पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म में दिखाए सीन और डॉयलॉग बिलकुल पसंद नहीं आए। कोई इसे पैसा वेस्ट मूवी बता रहा है तो कोई इसे देखने के बाद कह रहा है कि वो कहाँ जाकर अपना सिर मारे।

सृष्टि नामक यूजर ने आदिपुरुष को लेकर लिखा है, “RRR मूवी का यह महज कुछ मिनट का सीन पूरी आदिपुरुष मूवी से कई गुना बेहतर है।”

अमित सिंह रजावत नामक यूजर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए आदिपुरुष पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, “आदिपुरुष क्यों देखें? क्योंकि देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि वाल्मीकि जी ने रामायण में काफ़ी ग़लतियाँ की थी। आदिपुरुष में उन गलतियों को सुधारा गया है। जैसे – सोने की लंका का रंग काला था। माता सीता पीले की जगह श्वेत वस्त्र पहनती थी। रावण पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ की सवारी करता था।”

उन्होंने आगे लिखा है, “शिव भक्त रावण रुद्राक्ष भी तोड़ देता थ। लक्ष्मण जी स्टाइलिश बियर्ड रखते थे और रावण कूल हेयर स्टाइल रखता था। माता सीता ने हनुमान जी को चूड़ामणि नहीं कड़ा दिया था। प्रणाम हाथ जोड़ कर नहीं बल्कि सीने पर हाथ रख कर किया जाता है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आदिपुरुष की टीम ने बहुत रिसर्च करके यह पता लगाया है कि रावण अजगरों की शैय्या पर आराम करता था। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘रावण रॉकस्टार भी था।”

सूरज सिंह राजपूत नामक यूजर ने लिखा है, “क्या Gहादीपन दिखाया गया है आदिपुरुष में। माँ सीता का गरदन कब काटी गई थी रामायण में? आदिपुरुष ने वाकाई में रामायण के साथ छेड़छाड़ की है। इससे आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश पहुँचेगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, “लंका दहन दृश्य में बजरंग बली डायलॉग- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की। छपरी के इन डायलॉग्स पर मेकर्स को है गर्व? वे चाहते हैं कि बच्चे इसे देखें?”

अनुभव मिश्रा ने लिखा है, “हनुमान हैं कि रहमान, क्या मेहनत की है आदिपुरुष की टीम ने कुछ समझ नहीं आ रहा। पहले चाईनीज भालू दिखा दिया, अब मुह में हवा भर के दिखा रहे, 600 करोड़ कहाँ खर्च किया है। हनुमान जी के सर पर मुकुट भी गायब है। ऐसी फिल्म बनाकर, कब तक हिन्दुओ को बेवकूफ बनाकर पैसा कमाएगा बॉलीवुड। मेरे हिसाब से रामायण पर अब कोई भी नई फिल्म बनने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये। यार मज़ाक मत बनाओ।”

आकांक्षा नामक यूजर ने लिखा है, “जिन्हें शर्म नहीं होगी वो ही इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में व्यक्ति फिल्म की कमियाँ बताते हुए बॉयकॉट करने की अपील करता दिख रहा है।

फिल्म देखकर थिएटर के बाहर आए लोगों ने भी फिल्म को खराब करार दिया। आज तक से बातचीत में एक लड़के ने कहा कि VFX वगैरह तो अच्छा है लेकिन स्टोरी पूरी खराब कर दी इन लोगों ने। स्टोरी दमदार नहीं थी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा है कि यह बेहद खराब फिल्म है। भगवान के नाम पर मजाक बना दिया है। यही नही, एक व्यक्ति को फिल्म को बकवास करार देते हुए बच्चों न दिखाने की अपील की। एक लड़के ने कहा है, “रावण इतना बड़ा ब्राह्मण होकर माँस खिला रहा है? दिमाग है इन लोगों में?” इसी तरह अन्य लोगों ने भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।

आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ मीम:

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पराली का 93% प्रदूषण पंजाब से, पर जहरीली हवा के लिए हरियाणा-UP को जिम्मेदार ठहरा रही दिल्ली सरकार: ब्लेम गेम से दम घोंट रही...

दिल्ली के प्रदूषण में पंजाब की बड़ी भूमिका है। 2023 में पराली जलने की 93% घटनाएँ पंजाब में हुई हैं, इसे रोकने में AAP सरकार फेल है।

भारत में इस्लामी आतंक फैलाने के लिए सिंगापुर-खाड़ी देशों में 13000 लोगों का नेटवर्क, बना रहे थे जिहादी फौज: PFI पर ED डोजियर की...

अब तक PFI के 26 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 94 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -