भारी हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, जिसमें हमने देखा कि कैसे राज्य भर में दंगे हुए और कहीं मतपेटियों को जला डाला गया तो कहीं उन पर पानी डाल दिया गया। अब मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को मतगणना हो रही है, जिसमें सत्ताधारी TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) आगे चल रही है। उधर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब माँगा है कि क्या यही लोकतंत्र है? पार्टी ने इस पूरे चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि अब नीतीश कुमार और राहुल गाँधी कहाँ हैं, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर वो चुप क्यों हैं? उधर TMC के गुंडों पर भाजपा की महिला काउंटिंग एजेंट पर हमला कर के उसके कपड़े फाड़ डालने का आरोप लगा है। उसके पति को भी गुंडों ने पीटा, जो जख्मी हालत में सड़क पर पड़े रहे। उनके शरीर से काफी खून भी बह रहा था। हावड़ा के निश्चिंता में भाजपा के उम्मीदवार की पिटाई की गई, क्योंकि उन्होंने चुनाव वाले दिन बूथ कब्जाने का विरोध किया था।
इसी तरह बिष्णुपुर में भाजपा के जिला परिषद उम्मीदवार अनूप पैलान पर जानलेवा हमला किया गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि बंगाल हिंसा से पीड़ित 133 लोगों ने असम के धुबरी जिले में शरण ली है। उनके लिए राहत कैम्प लगा कर उन्हें भोजन और मेडिकल सुविधाएँ दी जा रही हैं। उधर भानगर में खुद राज्यपाल CV आनंद बोस पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण करने पहुँचे। वेस्ट बर्धमान में 62 में से 25 ग्राम पंचायतों में टीएमसी आगे चल रही है।
#WATCH | Crude bombs go off outside a counting centre in Diamond Harbour, West Bengal.
— ANI (@ANI) July 11, 2023
Counting for Panchayat election is underway across the state. pic.twitter.com/woRfeqtOz3
कुल 3317 सीटों में से 350 पर TMC को आगे दिखाया जा रहा है, जबकि भाजपा महज 10 सीटों पर आगे है। मतदान के दिन जिस तरह से कई बूथों पर कब्ज़ा कर के फर्जी वोटिंग की गई, उसके बाद इन आँकड़ों पर सवाल उठने लाजिमी हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर ‘डायमंड हार्बर मॉडल’ लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवारों को मतगणना केंद्रों पर जाने से रोका जा रहा है। डायमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने काउंटिंग सेंटर में ही ब्लास्ट की घटना सामने आई।