Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाज'श्रीकांत पासवान के शव को पीटा, फेंका, मूता': मीडिया के सारे दावों को दरभंगा...

‘श्रीकांत पासवान के शव को पीटा, फेंका, मूता’: मीडिया के सारे दावों को दरभंगा पुलिस ने किया खारिज, अंतिम संस्कार रोकने वाला ‘समुदाय’ कौन

आधिकारिक तौर पर अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले 'समुदाय' की पहचान नहीं बताई गई है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार ये मालपट्टी गाँव के मुस्लिम हैं। इनके मालपट्टी से होने की पुष्टि दरभंगा पुलिस के ट्वीट से भी होती है। एक मुस्लिम संगठन के पत्र से भी पता चलता है कि दूसरा पक्ष मुस्लिम ही है।

मृतक: श्रीकांत पासवान
ग्राम: धर्मपुर
थाना: कमतौल
पंचायत: हरिहरपुर
प्रखंड: सिंहवाड़ा
जिला: दरभंगा
राज्य: बिहार
देश: भारत

62 साल के श्रीकांत पासवान कैंसर से पीड़ित थे। मौत हो गई तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए 23 जुलाई 2023 को शव श्मशान में ले गए। दूसरे ‘समुदाय’ के लोगों ने श्मशान की जमीन अपनी बताकर अंतिम संस्कार का विरोध किया। पत्थरबाजी से लेकर घरों पर हमले तक हुए। मीडिया रिपोर्टों में शव के साथ अमानवीयता के दावे भी किए गए हैं। लेकिन बिहार पुलिस ने इन दावों को नकार दिया है। अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद कबूली है। पर दूसरे पक्ष की पहचान आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है।

मीडिया रिपोर्ट में शव के साथ अमानवीयता का दावा

दैनिक भास्कर के दरभंगा संस्करण में 25 जुलाई 2023 को इस घटना पर एक रिपोर्ट विस्तार से प्रकाशित हुई है। इस खबर की हेडलाइन है- कमतौल में शव को पीटा ही नहीं, फेंका भी: विरोध किया तो पुलिस के सामने घरों में लगाई आग-तोड़फोड़

इसी खबर को दैनिक भास्कर ने ऑनलाइन जिस हेडलाइन से प्रकाशित किया है, वो है- दरभंगा में जलती चिता से शव को फेंका… लोगों को पीटा: श्मशान की जमीन को लेकर हुआ बवाल, पुलिस पर पथराव; घर में आगजनी, गाड़ियां फूंकीं

इन दोनों रिपोर्टों में जो विवरण दिए गए हैं, उसके मुताबिक ‘समुदाय विशेष’ के लोगों ने शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया। शव को पीटा। चिता से शव उठाकर नीचे फेंक दिया। शव पर पेशाब की। मृतक के घर में आगजनी की। तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। पत्थरबाजी हुई। पुलिस और स्थानीय मुखिया के वाहनों को निशाना बनाया। पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में भी रोड़ेबाजी की बात कही गई है। लेकिन किसी भी रिपोर्ट में ‘समुदाय’ की पहचान उजागर नहीं की गई है।

शव के साथ अमानवीयता को पुलिस ने किया खारिज

दरभंगा पुलिस ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में 8 लोगों की गिरफ्तारी, कानून-व्यवस्था नियंत्रण में होने, हालात पर कड़ी निगरानी रखने, अफवाह से बचने जैसी बातें कही गई है। बताया है कि धर्मपुर गाँव के श्रीकांत पासवान के अंतिम संस्कार का मालपट्टी गाँव के ‘अन्य समुदाय’ के लोगों द्वारा विरोध किया गया। अंतिम संस्कार नहीं करने देने पर दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और एक-दूसरे के घरों में तोड़फोड़ करने की घटना हुई है।

ऑपइंडिया को कमतौल के थाना प्रभारी ने बताया है कि शव के साथ अमानवीयता के जो दावे किए जा रहे हैं, वे झूठे हैं। विवाद की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची तो शव गड्ढा खोदकर चिता पर रखा हुआ था। प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने भी अपनी शिकायत में शव के साथ किसी तरह की अभद्रता का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने उपद्रव के दौरान तीन पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की बात कही है। कहा है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। हमने उनसे पूछा कि अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले लोग कौन हैं? पासवान के परिवार ने ​क्या किसी के खिलाफ नामजद शिकायत की है? लेकिन हमारे इन सवालों का थाना प्रभारी ने जवाब देने से इनकार कर दिया।

अंतिम संस्कार का विरोध करने वाला ‘समुदाय’ कौन

आधिकारिक तौर पर अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले ‘समुदाय’ की पहचान नहीं बताई गई है। दरअसल, जिस श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए श्रीकांत पासवान का शव ले जाया गया था, वह मालपट्टी गाँव की सीमा से लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार मालपट्टी गाँव के मुस्लिम इस जमीन पर अपना दावा जता रहे हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट कहती है कि इस भूमि को लेकर दो साल से विवाद चल रहा है। यह जमीन ग्राम पंचायत की है। पहली बार अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हुआ है। अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले लोगों के मालपट्टी के मुस्लिम होने की पुष्टि ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के एक पत्र से भी होती है। यह पत्र 24 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा गया है। इसमें स्थानीय मुखिया अजय कुमार झा पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि मालपट्टी के दो दर्जन से अधिक मुस्लिमों के घरों में मुखिया के आदमी और पुलिस ने घुसकर मारपीट की है। इस पत्र की कॉपी ऑपइंडिया के पास है। दरभंगा पुलिस के ट्वीट से भी पता चलता है कि अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले मालपट्टी के ही हैं।

लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार अजय झा अंतिम संस्कार को लेकर विवाद होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ मौके पर पहुँचे थे। उपद्रवियों ने इस दौरान उनकी बाइक भी जला दी। दावा किया जा रहा है कि मुस्लिमों की शिकायत के बाद उपद्रव के अगले दिन बहाने से अजय झा को बुलाकर हिरासत में ले लिया गया। ऑपइंडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के सदस्य नज़रे आलम ने बताया है कि अजय कुमार झा को हिरासत में लेकर थाने में रखे जाने की जानकारी उन्हें भी है। ऑपइंडिया से बातचीत में कमतौल थाना प्रभारी ने भी उनके पुलिस हिरासत में होने की पुष्टि की है।

दलित समाज अब लाश भी नहीं जला सकता: बीजेपी

बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है, महागठबंधन सरकार में दलित समाज अब लाश भी नहीं जला सकता। दरभंगा में श्मशान में जलती हुई लाश को एक विशेष समुदाय ने निकालकर फेंका। फिर लाश जलाने आए लोगों का घर भी फूँक दिया। पासवान समाज के लोगों का सिर भी फोड़ा।”

ट्ववीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न है। जो इस घटना की मीडिया रिपोर्टिंग से जुड़ा है। साथ ही इस घटना पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी बीजेपी ने सवाल उठाए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -