छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएँ भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहा है। आज यहाँ सिकल सेल एनीमिया के काउंसिलिंग कार्ड भी बाँटे गए।
भारत के विकास मॉडल से पूरी दुनिया प्रभावित
रायगढ़ के कोडातराई में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण के भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जी-20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे। ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएँ भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आज विकास में देश के हर राज्य को, हर इलाके को बराबर प्राथमिकता मिल रही है। हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का ये इलाका भी इसका गवाह है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।”
छत्तीसगढ़ देश के विकास के पॉवरहाउस की तरह
रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरे परिवारजनों, छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन नीतियों का परिणाम आज छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। आज राज्य में केंद्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएँ पूरी की जा रही हैं। नई-नई परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है और उन्हें समय पर पूरा किया जा रहा है।
जुलाई में किया था हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “मैं जुलाई माह में विकास परियोजनाओं के लिए रायपुर आया था। तब विशाखापटनम से रायपुर और रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कोरिडोर जैसी परियोजनाओं के शिलान्यास का सौभाग्य मिला था। कई अहम नेशनल हाईवे का उपहार भी आपके राज्य को मिला था और आज छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क का नया अध्याय लिखा जा रहा है।”
पीएम ने कहा, “आज बिलासपुर से मुंबई रेल के विस्तार से बिलासपुर की व्यस्तता कम होगी। इसके साथ ही रेल कोरिडोर बन रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के विकास में मदद मिलेगी। इन सभी प्रोजक्ट्स से रोजगार के नए अवसर भी पैदा भी हो रहे हैं। केंद्र सरकार के आज के प्रयासों से देश के पावर हाउस के रूप में छत्तीसगढ़ की ताकत भी कई गुना बढ़ती जा रही है।
जंगल-जमीन की हिफाजत भी, वन संपदा से खुशहाली भी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारा संकल्प है कि हम जंगल-जमीन की हिफाजत भी करेंगे और वन संपदा से खुशहाली के रास्ते भी खोलेंगे। आज वन-धन विकास योजना का लाभ देश के लाखों आदिवासी युवाओं को हो रहा है। इस साल दुनिया मिलेट ईयर भी मना रही है। आप कल्पना कर सकते हैं आने वाले वर्षों में हमारे श्रीअन्न, हमारे मिलेट्स कितना बड़ा बाजार तैयार कर सकते हैं। यानी आज एक और देश की जनजातीय परंपरा को नई पहचान मिल रही है तो दूसरी ओर प्रगति के नए रास्ते भी खुल रहे हैं।”
The railway and healthcare projects being launched in Chhattisgarh will give impetus to the state's socioeconomic development. https://t.co/EE8eIg9HQN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023
केंद्र सरकार ने नहीं किया कोई भेदभाव: टीएस सिंहदेव
रायगढ़ की रैली में मंच पर मौजूद रहे छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “संघीय व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में राज्य सरकारें काम करती हैं। मैंने ये महसूस किया कि केंद्र सरकार ने हमारा भरपूर सहयोग किया। हमने राज्य के लिए केंद्र सरकार से जो कुछ भी माँगा, कभी निराशा नहीं मिली। केंद्र सरकार ने हमारे साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया।”
VIDEO | “Within constitutional federal structure and under the Centre’s guidance, the state delivered on its responsibilities. In my experience, I will not shy away from saying that we have not faced any discrimination. We received whatever we demanded from the Centre as our… pic.twitter.com/9nBF0PQA4D
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023