Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजशहवाज-फैसल घायल, अरबाज की टूट गई टांग... यूपी पुलिस से हथियार छीन कर भाग...

शहवाज-फैसल घायल, अरबाज की टूट गई टांग… यूपी पुलिस से हथियार छीन कर भाग रहे थे: स्कूली छात्रा का दुपट्टा खींचा, फिर बाइक से कुचल कर मार डाला था

ये गोलियाँ दो आरोपितों को लगी, तो तीसरा हत्यारोपित भागते समय गिर गया और उसकी टांग टूट गई।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक स्कूली छात्रा की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। साइकिल से जाते समय शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को शहवाज और अरबाज ने उसका दुपट्टा खींचा और वो साइकिल से गिर गई, इसके बाद फैसल ने उसपर बाइक चढ़ा दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को उनके पैरों में गोलियाँ दागनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों ने पुलिस पर ही हथियार तान दिए थे, जिसके बाद पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी। ये गोलियाँ दो आरोपितों को लगी, तो तीसरा हत्यारोपित भागते समय गिर गया और उसकी टांग टूट गई। पुलिस ने तीनों को फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस की गोली से शहवाज और फैसल घायल हुए हैं, तो अरबाज की टांट टूट गई।

शुक्रवार को छात्रा की गई थी जान

बता दें कि ये मामला अंबेडकर नगर जिले के हँसवर थाना के हीरापुर बाजार क्षेत्र का है। यहाँ के रामराजी इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह घर लौट रही थी। इसी दौरान शहवाज और अरबाज उसका पीछा करते हुए आए और उसका दुपट्टा खींच दिया। लड़की साइकिल पर थी। इसलिए उसका संतुलन बिगड़ा और वह बीच सड़क में जा गिरी। पीछे से आ रहे फैसल ने उसपर बाइक चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।

पिता का सहारा थी मृतक छात्रा

मृतका के पिता ने बताया है कि वो उनकी लड़की उनका आखिरी सहारा थी। करीब 8 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। वो बच्ची ही घर भी काम करती थी और पढ़ाई भी करती थी। पिता ने बताया कि बेटी पढ़ाई में होशियार थी और बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कर रही थी। वो डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अब सबकुछ बर्बाद हो गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -