Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो सड़क दुर्घटना में घायल, हो गए बेहोश, सिर...

‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो सड़क दुर्घटना में घायल, हो गए बेहोश, सिर में लगे चार टाँके: CM बघेल और रैपर बादशाह ने दिया मदद का आश्वासन

छत्तीसगढ़ CMO ने बताया, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना की खबर पर दुःख जताते हुए सुकमा जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार को त्वरित रूप से सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।"

‘बचपन का प्यार’ फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके 14 वर्षीय सहदेव दिरदो एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। वो आदिवासी समाज से आते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उनके इलाज में हर संभव मदद करेगी। उन्हें एक गाने ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ से सोशल मीडिया पर पहचान मिली थी, जिसके बाद रैपर बादशाह ने भी उन्हें बुलाया था। इसके बाद कई टीवी शो में भी उन्हें सम्मानित किया गया।

सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर जख्म हुए हैं। सुकमा के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। हालाँकि, अब उन्हें जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफेर कर दिया गया है और वहीं उनका इलाज हो रहा है। वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुकमा जा रहे थे। इस दौरान बाइक का नियंत्रण खो गया और वो क्रैश हो गई। सुकमा में फर्स्ट एड दिए जाने के बाद उन्हें जगदलपुर रेफेर किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें एम्बुलेंस में डाला जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दफ्तर के माध्यम से बयान जारी किया, जिसमें लिखा है, “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना की खबर पर दुःख जताते हुए सुकमा जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार को त्वरित रूप से सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।” सीएम ने कलक्टर से फोन पर बात की। रैपर बादशाह ने बताया है कि वो परिवार से संपर्क में हैं उन्होंने बताया कि सहदेव दिरदो बेहोश हैं। उन्होंने कहा कि वो उनके लिए हमेशा खड़े हैं।

सहदेव दिरदो क्रिकेटर बनने की तमन्ना रखते हैं और विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। एसपी सुनील शर्मा और कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अस्पताल पहुँच कर उनका हालचाल जाना है। ये घटना मंगलवार (28 दिसंबर, 2021) शाम 5 बजे की है। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें सिर में चार टाँके लगे हैं। सड़क पर गिट्टी और रेत के कारण बाइक अनियंत्रित हुई। वो पेंदलनार के रहने वाले हैं। स्कूल में 26 जनवरी की तैयारी के दौरान उनका गाया गाना वायरल हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -