नोबेल पुरस्कार जीतने का झूठा दावा करने वाले (फर्जी खबरों के लिए) ऑल्ट न्यूज के कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) ने 13 दिसंबर, 2022 को कर्नाटक के भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा का एक वीडियो साझा किया। इसके साथ मोहम्मद जुबैर ने लिखा, “कर्नाटक के हासन से भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा ने मुस्लिमों को धमकी दी है कि अगर वे आने वाले चुनावों में उन्हें वोट नहीं देते हैं तो वे कोई भी विकास कार्य नहीं करेंगे।” ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखा जा सकता है।
BJP MLA Preetam Gowda from Hassan, Karnataka warns Muslims of not taking up any development work if they do not vote for him in the coming elections. pic.twitter.com/6L3Psf0QFx
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 13, 2022
जमानत पर बाहर चल रहे मोहम्मद जुबैर ने सीधे तौर पर भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुस्लिमों को धमकी दी है कि यदि वे आगामी चुनावों में उन्हें वोट नहीं देते हैं, तो वे उनके क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाएँगे। हालाँकि, पूरा वीडियो देखने वालों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रीतम गौड़ा ने जो कहा है, वह जुबैर के दावों से बिल्कुल अलग है।
बीजेपी विधायक ने कहा था, “आप हमें अन्ना कहते हैं, लेकिन हमें वोट नहीं देते। यह किसी को भी नाराज करने जैसा है। आपने जो काम किया है, उसकी मजदूरी नहीं मिलने पर क्या आप नाराज नहीं होंगे? कई विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने के बाद भी अगर आप ये कहेंगे कि बीजेपी को वोट न दें, तो क्या मैं इससे परेशान नहीं हो जाऊँगा? मैंने आपको हमेशा अपने परिवार की तरह माना है और हमेशा मानूँगा। हालाँकि, हमें (नेता) ऐसा लगता है कि मदद करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आप कई विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने के बाद भी हमारी मदद नहीं करेंगे। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि हमें ऐसा न सोचना पड़े।”
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “आपलोगों ने मुझे तीन बार धोखा दिया है। अगले छह महीने में चुनाव होने वाले हैं। अगर आप फिर मेरी मदद नहीं करोगे, तो मैं भी वही हो जाऊँगा और आपके किसी काम नहीं आ सकूँगा। अगर आप मेरे घर आओगे तो मैं आपको कॉफी ऑफर करूँगा और वापस भेज दूँगा। पानी, सड़क और नाली का काम मेरा कर्तव्य है, लेकिन मैं आपके निजी काम के लिए वहाँ नहीं रहूँगा।”
प्रीतम गौड़ा के भाषण का पूरा वीडियो यहाँ देखा जा सकता है।
विधायक के वीडियो और उनके भाषण के ट्रांसक्रिप्ट से स्पष्ट है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे क्षेत्र का विकास कार्य रोक देंगे, बल्कि उन्होंने तो यह कहा है कि वह उनके पर्सनल काम नहीं करेंगे। भाजपा विधायक स्पष्ट रूप से कहते हैं, “पानी, सड़क और नाली का काम किया जाएगा, क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। लेकिन मैं आपके निजी काम के लिए नहीं रहूँगा।”
गौड़ा के भाषण पर इलाके के मुस्लिमों की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि स्थानीय मुस्लिमों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ किए गए भ्रामक दावों का खंडन किया।
यह इस बात की पुष्टि करता है कि मोहम्मद जुबैर फर्जी खबरें फैला रहा है। वीडियो में दिख रहे मुस्लिम व्यक्ति ने कहा, “प्रीतम गौड़ा कुछ दिन पहले हमसे मिलने आए थे। उन्होंने गरीब मुस्लिमों के लिए घर बनाने का वादा किया था। उन्होंने न तो हमसे अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही और न ही हमें कोई धमकी दी। यह एक झूठा और भ्रामक वीडियो है।”
एक स्थानीय मुस्लिम का एक और वीडियो सामने आया है।
मुस्लिम महिला का कहना है, “यह वीडियो भ्रामक है। हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई चीज नहीं होती। हम उन्हीं को वोट देंगे, जिन्होंने हमारे क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। किसी को हमारा वोट माँगने का अधिकार नहीं है। प्रीतम गौड़ा हमारे भाई की तरह हैं, जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है, वह भ्रामक है। हम उन लोगों के फैक्ट चेक के लिए तैयार हैं, जो सोशल मीडिया पर पर भ्रामक वीडियो शेयर कर रहे हैं।”
वीडियो के ट्रांसक्रिप्ट और स्थानीय मुस्लिमों ने जो कहा
- विधायक प्रीतम गौड़ा ने कभी भी धमकी नहीं दी कि अगर मुस्लिमों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो वे उनके क्षेत्र में विकास कार्य रोक देंगे।
- उन्होंने कहा कि विकास कार्य उनका कर्तव्य है, लेकिन वह किसी का कोई व्यक्तिगत काम नहीं करेंगे।
- स्थानीय मुस्लिम उन्हें अपना भाई मानते हैं।
- एक स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी विधायक ने गरीब मुस्लिमों के लिए घर बनाने का वादा किया है।
- मोहम्मद जुबैर फर्जी खबरें फैला रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को सबसे पहले इमरान खान नाम के एक पत्रकार ने शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, “बीजेपी हसन विधायक प्रीतम गौड़ा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रीनगर के मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने की धमकी दे रहे हैं, नहीं तो वह उनका कोई निजी काम नहीं करेंगे।” वह आगे कहते हैं, “वह मुस्लिमों के साथ प्यार से पेश आते हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें धोखा दिया है।”
An alleged video of #BJP #Hassan MLA Preetam Gowda is going viral wherein he threatens #Muslim constituents of Shrinagar to vote for him or else he won’t carry out any of their personal work.He goes on to say, he treats #Muslims with love and affection.But, they have ditched him pic.twitter.com/GU7chHHYpA
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) December 11, 2022
इमरान खान ने इस वीडियो को सही व्याख्या के साथ साझा किया था, जबकि जुबैर ने गौड़ा के खिलाफ फर्जी खबरों को फैलाने के लिए फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की।
जुबैर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट से स्पष्ट है कि उसने वह वीडियो शेयर किया था, जिसे इमरान खान ने ट्वीट किया था। लेकिन उसने खान की बातों को नजरअंदाज किया और जानबूझकर फर्जी खबरें फैलाईं।
नूपुर शर्मा विवाद: ऑल्ट न्यूज और मोहम्मद ज़ुबैर की भूमिका
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोहम्मद जुबैर कई बार फर्जी खबरें फैलाकर नेटिजन्स के निशाने पर आ चुका है। इस साल मई में फैक्ट चेक के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक ट्विस्टेड स्पीच ट्वीट कर ट्रोल्स को उकसाया था। इसके बाद कई कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकियाँ दी थी और कुछ ने सिर काटने की बात भी कही थी।