देश भर में कोरोना टीकाकरण का काम जोरों पर है। देश भर में सभी राज्य कोरोना टीकाकरण को भारत सरकार के निर्देश पर लगातार चला रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से हर प्रदेश सरकार को कोरोना का टीका उनकी माँग के अनुरूप मुहैया कराया जा रहा है। राजस्थान में भी कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शानदार तरीके से चलाया जा रहा है।
इस सब के बीच NDTV की एक खबर ने सनसनी फैला दी। इस खबर में इस बात का दावा किया गया कि कोरोना के टीके का स्टॉक राजस्थान के पास खत्म हो रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से अभी राजस्थान की माँग के बाद भी उसे टीका मुहैया नहीं कराया गया है। अगर दो दिन के अंदर टीके का स्टॉक राजस्थान के पास नहीं पहुँचा तो राज्य में टीकाकरण अभियान रूक जाएगा।
इसको लेकर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा के बयान का हवाला दिया गया। डॉक्टर रघु शर्मा ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से मार्च महीने के लिए 67 लाख कोरोना वैक्सीन डोज की खपत की बात बताई थी और कहा था कि उनको 60 लाख कोरोना वैक्सीन डोज की जरूरत है।
उन्होंने ये भी कहा था कि राज्य के पास केवल मंगलवार तक के टीकाकरण के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज पड़ी हुई है। उन्होंने ये भी कहा था कि राजस्थान की देश के कुल वैक्सीनेशन में पच्चीस फीसदी भागीदारी है। यह भागीदारी आबादी के हिसाब से है। ऐसे में प्रदेश को ज्यादा मात्रा में कोरोना के टीके की डोज चाहिए।
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने भी NDTV के इस दावे को फेक बताया है। राजस्थान के पास कोरोना वैक्सीन के टीके की कमी नहीं है और ना ही उसके टीकाकरण की गति को धीमा किया जाएगा। जितनी आवश्यकता होगी उतना वैक्सीन डोज राज्य को उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि यह हर राज्य के लिए लागू है। माँग के हिसाब से उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान रखकर उसकी पूर्ति करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए हर राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।
खास कर राजस्थान को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि वर्तमान में राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। राजस्थान को 37.61 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है और अभी तक केवल 24.28 लाख खुराक का उपयोग किया गया है। इसके बाद भी केंद्र सरकार नियमित रूप से वैक्सीन आपूर्ति की व्यवस्था बनाए हुए है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि केंद्र ने पहले ही राज्य को कोरोना वैक्सीन की 85,000 आपातकालीन खुराक मुहैया करा दी है।
कॉन्ग्रेस शासित राजस्थान में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी के फर्जी दावे को डीडी न्यूज ने भी खारिज कर दिया।
The Central government is regularly monitoring availability of vaccine supply in all States and UTs, and providing the doses as per their requirement and consumption pattern.@MoHFW_INDIA @PIB_India #CovidVaccines #LargestVaccineDrive
— DD News (@DDNewslive) March 9, 2021
NDTV ने स्पष्टीकरण जारी कर विरोधाभास की वजह बताई
NDTV reported the Rajasthan Health Minister’s comment. He said, “We have vaccines for three days….we asked for 60 lakh vaccines needed in March alone to continue the drive as is. If we don’t get vaccines, the drive could stop mid-way…”. Video attached. pic.twitter.com/gC5KCmXnv1
— NDTV (@ndtv) March 9, 2021
पोल खुलने के बाद NDTV ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि एनडीटीवी ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री की टिप्पणी की सूचना दी। उन्होंने कहा, “हमारे पास तीन दिनों के लिए टीके हैं… हमें ड्राइव के रूप में जारी रखने के लिए मार्च में 60 लाख वैक्सीन चाहिए। यदि हमें टीके नहीं लगे, तो ड्राइव बीच में ही रुक सकती है।”