सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम को किसानों द्वारा कूटे जाने की बातें जोरों पर हैं जबकि खुद अजित अंजुम ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि किसान धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम को कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अजित अंजुम का कैमरा भी छीना गया जब वो गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरना कवरेज करने गए थे। विनय कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से किसानों को इस मामले को लेकर फटकार भी लगाई।
किसान धरना के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम को असामाजिक तत्वों ने की मारपीट,साथ ही कपड़े भी फाडे और कैमरा भी छीना,गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरना कवरेज करने गए थे अजित अंजुम…. किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से किसानों को लगाई फटकार…#FarmersProtest #FarmerBill2020 pic.twitter.com/UP3vXl7qqG
— Vinay Kumar (@vinayup007) December 22, 2020
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने भी भीड़ द्वारा किसी आदमी को पीटने की इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “अजीत अंजुम को किसानों ने धोया एक्सक्लुसिव तस्वीरें देखिए इस क्रांतिकारी पत्रकार के स्वागत की।”
अजीत अंजुम को किसानों ने धोया एक्सक्लुसिव तस्वीरें देखिये इस क्रांतिकारी पत्रकार के स्वागत की….. pic.twitter.com/47cItqvpQ7
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) December 22, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा है – “अजित अंजुम जी की बिचौलियों द्वारा ऐसी कुटाई की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।”
अजीत अंजुम जी की बिचौलियों द्वारा ऐसी कुटाइ की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। pic.twitter.com/8FFQslTaER
— Shailesh (@HindustaniTweet) December 22, 2020
क्या है सच्चाई
अजित अंजुम ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन खबरों को फर्जी बताया है। अजित अंजुम ने इस वीडियो को लेकर चल रही अफवाह पर सफाई देते हुए लिखा, “कुछ लोग गलत जानकारी के साथ ये वीडियो वायरल कर रहे हैं। किसी फोटोग्राफर के साथ किसी बात पर कुछ लड़कों की बहस हुई। फिर झगड़े जैसी नौबत देख मैं और मेरे जैसे कई लोग भागकर बीच बचाव करने पहुँचे। उसी वक्त का ये वीडियो है।”
कुछ लोग गलत जानकारी के साथ ये वीडियो वायरल कर रहे हैं .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) December 22, 2020
किसी फोटोग्राफर के साथ किसी बात पर कुछ लड़कों की बहस हुई . फिर झगड़े जैसी नौबत देख मैं और मेरे जैसे कई लोग भागकर बीच बचाव करने पहुंचे .
उसी वक्त का ये वीडियो है . https://t.co/lgGnqTVFcV
फर्जी जानकारी को वायरल करने वाला तंत्र अब भी लगा है .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) December 22, 2020
फिर कह रहा हूं मेरे साथ किसी ने कोई धक्कामुक्की नहीं की .न किसी से झगड़ा हुआ .
हमने बीच-बचाव करके उन्हें अलग किया ,जो किसी बात पर एक फोटोग्राफर से उलझे थे .
ये उन सबकी सूचना के लिए है, जो
लगातार फोन कर रहे हैं https://t.co/6f8zTboULY