पाकिस्तान में कब्रों में दफन लाशों के साथ रेप करना कोई नई खबर नहीं है। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मोहम्मद रियाज नाम का ‘हैवान’ बता रहा है कि उसने 48 शवों के साथ दुष्कर्म किए। उसकी ये वीडियो वायरल होने के बाद भारत के इस्लामी कट्टरपंथी सक्रिय हैं। उन्होंने पाकिस्तान को बदनामी से बचाने के चक्कर में फेक न्यूज फैलाकर अपनी फजीहत करवा ली।
दरअसल, 12 साल बाद रियाज की वीडियो वायरल होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने ये दिखाने का प्रयास किया कि ये नेक्रोफीलिया का केस है। ऐसे मामले भारत से भी आते हैं। उन्होंने राजस्थान के सीकर से फैली फेक न्यूज उठाई और सोशल मीडिया पर दिखाना शुरू किया कि भारत में जलती लाश के साथ बलात्कार होता है।
कितनी नफरत भरी है !
— Sunil Khatik (@DrSunilKhatik) April 30, 2023
क्या राजस्थान सीकर में जलती चिता से शव निकाल कर दुष्कर्म करने की #FakeNewz फैलाने वालो के विरुद्ध @SikarPolice कार्रवाई करेगी?
कई लोगो ने ट्वीट डिलीट कर दिये है ! pic.twitter.com/C6JtMMYRVy
देख सकते हैं कि झूठ को फैलाने में प्रोपेगेंडाबाज पत्रकार मीर फैजल भी है। उसने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान के सीकर में शंकर लाल, बाबू लाला, राजू कुमार, दीपक और हरि सिंह ने जलते शव को चिता से निकालकर उसके साथ रेप किया।
2) Sadaf Afreen posted fake news. pic.twitter.com/1echXKKg1V
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 30, 2023
मीर फैजल की तरह तमाम इस्लामी कट्टरपंथियों ने इस खबर को धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर किया और आरोपितों के नाम उभारे। फेक न्यूज फैलाने वालों में सदफ आफरीन, मोहम्मद आसिफ खान समेत तमाम यूजर्स के नाम हैं।
6) These are some necrophilia cases reported in Pakistan. pic.twitter.com/1Y4VrSlUYX
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 30, 2023
इन सबने एशियानेट द्वारा चलाई गई एक फर्जी न्यूज को आधार बनाकर ट्विटर पर झूठ लिखा। हालाँकि इनका झूठ ज्यादा समय टिक नहीं सका क्योंकि सीकर पुलिस ने इसका सच बता दिया।
सीकर पुलिस ने लिखा- “उक्त घटना मिथ्या एवं भ्रामक है। शव के दाहर संस्कार के तीन दिन बाद ये व्यक्ति अपने परिचित से मिलने इलाके में आए। लेकिन ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर इन्हें मारा पीटा। जब थाना अजीतगढ़ द्वारा मौके पर विधिक कार्रवाई की गई तो दुष्कर्म जैसी घटना का कोई सबूत नहीं मिला।”
🚫उक्त घटना मिथ्या एव भ्रामक है
— Sikar Police (@SikarPolice) April 30, 2023
शव को चिता दाह संस्कार के 3 दिन बाद
बाहर से आए व्यक्ति अपने परिचित से मिलने इलाके में आए जिस से ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर मारपीट की गई जिसपर थाना अजीतगढ़ द्वारा मौके पर पहुंच विधिक कार्यवाही की गई दुष्कर्म जैसी घटना नही होना पाई गई।
पाकिस्तान में कब्रों में लगाने पड़ रहे ताले
गौरतलब है कि कब्र में घुसकर लाशों का रेप करना पाकिस्तान में सामान्य हो गया है। जिस रियाज की वीडियो आने के बाद भारत के इस्लामी कट्टरपंथियों ने झूठ फैलाया वो 2011 का मामला है। रियाज ने गिरफ्तारी के बाद कैमरे पर मीडिया के सामने बेशर्मी से बताया था कि वो कब्र में घुसकर मृत औरतों के साथ गलत काम करता था। उसका कहना था कि वो अपने साथी के साथ इसे अंजाम देता था। उसने 48 औरतों के शवों के साथ ऐसा किया था।
रियाज ऐसी हरकत करने वाला पाकिस्तान का अकेला हैवान नहीं है। साल 2019 में एक रफीक नाम के शख्स ने भी 14 साल की लड़की की लाश को कब्र के साथ निकालकर उसका रेप किया था। साल 2020 में ओकारा से भी ऐसी ही खबर आई थी। फिर थट्टा में भी नाबालिग बच्ची के शव के साथ बलात्कार की घटना हुई थी।
ऐसे तमाम मामले हैं जो अब तक पाकिस्तान से आ चुके हैं। एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान की स्थिति ये है कि लोगों को लाशें दफनाने के बाद कब्रों में दरवाजे और ताले लगवाने पड़ते हैं ताकि बच्चियों और महिलाओं की लाश के साथ कोई गलत काम न किया जाए।