Thursday, September 19, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकबीच सड़क पर नमाज, बच्चों ने लाइन बना कर रोकी ट्रैफिक: तस्वीर वायरल, जानिए...

बीच सड़क पर नमाज, बच्चों ने लाइन बना कर रोकी ट्रैफिक: तस्वीर वायरल, जानिए क्या है सच, पुलिस किसके पीछे?

"यह चित्र जुमे की नमाज का है। सड़क जाम करके नमाज पढ़ना इबादत नहीं बल्कि शक्ति प्रदर्शन है। इनकी पिटाई हो जाए तो असहिष्णुता बढ़ जाएगी और कहेंगे कि हिन्दू दंगाई है।" - सोशल मीडिया पर लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे झारखंड के हजारीबाग का बताया जा रहा है। इसमें कुछ बच्चों को सड़क पर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है। दिन में ही नमाज पढ़ने के कारण वहाँ का ट्रैफिक रुका हुआ है और बाइक सवार से लेकर बस तक वहाँ पर खड़ी होकर उनके नमाज के ख़त्म होने का इंतजार कर रही है। तस्वीर में कई लोगों को वहाँ पर रुका हुआ देखा जा सकता है, क्योंकि खुलेआम नमाज पढ़ने के कारण पूरा ट्रैफिक जाम है।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पटेल उमराँव ने लिखा, “यह चित्र जुमे की नमाज का है। बच्चों को आगे करके सड़क जाम करने का गुंडई भरा प्रयास। सड़क जाम करके नमाज पढ़ना इबादत नहीं बल्कि शक्ति प्रदर्शन है। अब यदि किसी का दिमाग ये नीच हरकत देखकर सटक जाए और इनकी पिटाई हो जाए तो असहिष्णुता बढ़ जाएगी और कहेंगे कि हिन्दू दंगाई है।”

लेखिका तस्लीमा नसरीन ने लिखा, “इन बच्चों को दंड न दें। उन दुष्टों को दण्डित करें, जिन्होंने इन बच्चों को ऐसा करने के लिए भेजा है।”

उन्होंने लिखा कि किसी भी मजहब को मानवता में व्यवधान पहुँचाने का हक़ नहीं है। इसी तरह कई अन्य लोगों ने इसे झारखंड की तस्वीर बताते हुए हेमंत सोरेन की सरकार के प्रति आक्रोश जताया। श्रीष त्रिपाठी ने लिखा, “सिर्फ दर्जन भर बच्चों ने ट्रैफिक रोक दी। हजारीबाग में ऐसी सैकड़ों मस्जिदें हैं।”

साकेत सूर्येश ने लिखा, “बच्चों को अचानक सड़क पर नमाज आ गई तो इसमें सरकार क्या कर सकती है? वैसे ये टेस्टिंग है कि मज़हब को कहाँ तक निर्विरोध सार्वजनिक क्षेत्र में फैलाया जा सकता है।”

‘हम लोग We The People’ नामक ट्विटर हैंडल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या इसका कोई जस्टिफिकेशन हो सकता है? जस्टिफिकेशन की कोशिश करने वाला भी एक मनोरोगी ही होगा। यह सीधे-सीधे क़ानून-व्यवस्था की समस्या है। यह मानसिकता बेहद ख़तरनाक भविष्य की ओर इशारा कर रही है।”

कुछ लोगों ने कहा कि झारखंड सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी। लोगों ने आशंका जताई कि बच्चों को जानबूझ कर भेजा गया है।

अब आपको बताते हैं कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। असल में लोगों का दावा सही है और ये झारखंड के हजारीबाग की ही तस्वीर है। खुद हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इस पर हैरानी जताई है और कहा है कि छोटे बच्चों को सामने कर सड़क पर नमाज पढ़ने के पीछे छोटी मानसिकता वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर के कार्रवाई की माँग की है।

ये मामला पेलावल ओपी क्षेत्र स्थित हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग का है। तस्वीर शुक्रवार (मार्च 12, 2021) को जुमे के दिन का बताया जा रहा है और नमाज पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 8-10 के करीब है। इस विषय में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पेलावल क्षेत्र के इब्राहीमी मस्जिद कमिटी से जवाब माँगा है।

शनिवार की शाम इस पर चर्चा के लिए DSP राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक भी हुई। निष्कर्ष ये है कि बीच सड़क पर बच्चों के नमाज पढ़ने की बात सही है और प्रशासन कार्रवाई करने की बात भी कह रहा है।

‘दैनिक जागरण’ की खबर के अनुसार, बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम ने कहा कि इस्लाम में नमाज के दौरान किसी भी इंसान को तकलीफ़ हो, तो वह नमाज नहीं होगी। साथ ही ये भी कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाकर समाज में जहर फैलाने की कोशिश की गई है। मार्च और अप्रैल में होली व रामनवमी के त्योहार भी आने वाले हैं, ऐसे में इस तरह की हरकतों का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले को भी ‘चिह्नित’ कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जगन सरकार में हुई तिरुपति मंदिर के प्रसाद से छेड़छाड़, लड्डू में मिलाई जाती थी जानवर की चर्बी: CM चंद्रबाबू नायडू के दावे के...

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मंदिर के प्रसाद में घटिया घी का इस्तेमाल होता था जिसमें जानवर की चर्बी होती थी। उनकी सरकार आने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया। अब ठेका नंदिनी ब्रांड को दिया गया है।

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -