उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में पीएसी के रिटायर्ड दारोगा की हत्या का मामले में सोशल मीडिया पर साफ झूठ फैलाया जा रहा है। साउथ एशियन ह्यूमन राइट्स वॉच ने वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया। ट्वीट के अनुसार एक रिटायर्ड दलित पीएसी इंस्पेक्टर को निर्ममता से मारने वाला शख्स एक अपर कास्ट हिंदू है।
इस ट्वीट के साथ वीडियो को ऐसे जोड़ा गया है कि कोई बाहर का शख्स उसे देखे तो यही सोचे कि भारत में अल्पसंख्यकों के अलावा दलितों पर कितने अत्याचार हो रहे हैं… हालाँकि हकीककत इससे थोड़ी अलग है।
In a shocking incident that has sent shockwaves across the nation, a retired Dalit PAC inspector was brutally beaten by an upper caste Hindu individual. The heart-wrenching assault sheds light on the prevailing discrimination faced by Dalits in India. pic.twitter.com/QAV2QrL5MB
— South Asian Human Rights Watch (@SAHR_Watch) June 28, 2023
रिटायर्ड पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या का मामला मई 2023 का है। इस संबंध में एक रिपोर्ट ऑपइंडिया ने भी प्रकाशित की थी। हमने बताया था कि कैसे रिटायर्ड दलित दारोगा पर फावड़े से हमला कर करके उनकी जान ले ली गई। 17 सेकेंड में करीबन 9 बार उनके ऊपर फावड़े मारे गए। वीडियो वाकई ही दिल दहलाने वाली है। लेकिन असल में हत्यारा वो नहीं जिसे सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है। हत्यारा जरीफ अंसारी नाम का शख्स है।
Accused in not upper caste hindu but a muslim.@GoI_MeitY @Rajeev_GoI need to ban this Pakistani page in India. pic.twitter.com/vUmxEWMPZL
— Facts (@BefittingFacts) July 1, 2023
पूरा मामला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गाँव का था। जहाँ 18 मई को इस जरीफ ने रिटायर्ड दारोगा गरीब दास की हत्या को अंजाम दिया था। सीसीटीवी वीडियो में उसे गरीबदास को ताबड़तोड़ फावड़े से वार करते देखा गया था। वीडियो में नजर आया था कि जरीफ ने 17 सेकेंड में गरीबदास पर 9 जानलेवा वार करने के बाद उनकी गर्दन और सिर पर कई बार पर वार किए थे। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भी बचाया नहीं जा सका।
17 सेकेंड में फावड़े से किए 9 वार, जरीफ अंसारी ने PAC के रिटायर्ड दलित दारोगा को दिनदहाड़े काट डाला: हमले का CCTV देख काँप जाएगी रूह#UttarPradesh https://t.co/XmttBuOIHz
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 19, 2023
जरीफ अंसारी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपनी हरकत को पुलिस थाने जाकर कबूल किया था। शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि गरीबदास के जरीफ अंसारी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे इसलिए उसने हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में जरीफ के स्पष्ट दिखने के बाद पुलिस ने गरीबदास की हत्या मामले में जरीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था।