इस्लाम के लिए बॉलीवुड छोड़ने वाली सना खान ने पिछले दिनों बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। जून 2023 में उनके घर नया मेहमान आने वाला है। इसके बाद सोशल मीडिया में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक सना खान अपने शौहर अनस सैयद के साथ सेक्स से नहीं, बल्कि अजमेर में दुआ माँगने से गर्भवती हुईं हैं। अक्टूबर 2020 में सना ने बॉलीवुड छोड़ मौलाना अनस सैयद से निकाह किया था।
अब उनकी प्रेग्नेंसी की खबर के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें सना खान अपने शौहर अनस सैयद के साथ इस्लामी वेशभूषा में दिख रही हैं। इस पर दैनिक जागरण का भी लोगो लगा है। साथ ही दावा किया गया है, “सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर अजमेर में कर रहे थे दुआ। बिना हमबिस्तरी (सेक्स) सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर वायरल इस तस्वीर का सच पता लगाने के लिए ऑपइंडिया ने पड़ताल की। दैनिक जागरण के लोगों के साथ यह तस्वीर वायरल हो रही है। हमें भी दैनिक जागरण के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सना खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर मिली।
हमने पाया कि वायरल तस्वीर और दैनिक जागरण द्वारा इस संबंध में प्रकाशित की गई खबर के तथ्यों में कोई मेल नहीं है। दैनिक जागरण ने जो खबर प्रकाशित की है उसमें भी सना और उनके शौहर उसी तरह दिख रहे हैं, जैसे वे वायरल पोस्ट में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें लिखा है, “सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा।”
16 मार्च 2023 को दैनिक जागरण ने इस संबंध में ऑनलाइन खबर भी प्रकाशित की है। इसका हेडलाइन है, “Sana Khan Pregnant: सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी। इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा।” जाहिर है कि सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर जो तस्वीर वायरल की जा रही है वह फेक है। वह सिर्फ शौहर के अजमेर में ‘दुआ’ माँगने से गर्भवती नहीं हुई हैं।