मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार (15 जनवरी 2022) को दोपहिया वाहन से जा रही एक छात्रा के गले में चाइनीज माँझा फँस गया, जिससे उसका गला बुरी तरह कट गया। राहगीर उसे समीप स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। हालाँकि, खून अधिक बहने से छात्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद हुई कार्रवाई को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक बताया जा रहा है।
और कुछ इसी तरह हर बार देश को गुमराह करते हैं ब्लू टिक का चोला ओढ़े ये साम्प्रदायिक लोग।
— Shubham Shukla (@Journo_Shubham) January 17, 2022
पुलिस ने 3 बड़े मांझा व्यापारी विजय भावसार,रितिक जाधव और अब्दुल जब्बार के अवैध निर्माणों को ढहाया है,लेकिन इन्हें देखिए यहाँ भी धर्म ले आए। क्यों?
@AhmedKhabeer_ @_sayema pic.twitter.com/YbHFLZ4FL9
सोशल मीडिया पर किया जाने वाला दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में अहमद खबीर ने दावा किया कि माँझे से एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने माँझा बेचने वाले दुकानदार “अब्दुल वहाब” के घर पर JCB चलवा दी। इसके साथ ही उसने शिवराज सरकार के इंसाफ पर भी निशाना साधा।
Radio joker and a victim card holder👇👇🤣🤣🤣@_sayema pic.twitter.com/pme1IRz9j2
— Dr. Poonia DM🇮🇳 (@dramipoonia) January 17, 2022
वहीं रेडियो मिर्ची’ की RJ सायमा ने भी इसे सरकार की सांप्रदायिक कार्रवाई करार दी। उनका कहना था कि इस कार्रवाई को वैध तरीके से अंजाम नहीं दिया गया। हालाँकि बाद में RJ सायमा ने यह कहते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया कि यह कार्रवाई तीन अलग-अलग धर्म के दुकानदारों पर हुई। इसलिए इसे सांप्रदायिक नहीं कहा जा सकता। हालाँकि, उनका कहना था कि संपत्ति के नष्ट किए जाने को जस्टिफाय नहीं किया जा सकता।
Urban Radical Izlamists spreading fake news and them shamelessly giving reasoning: isn’t this what Sayema’s khala Rana Ayyub calls ‘dog whistle’? pic.twitter.com/eYqhSzSyAm
— Mihir Jha (@MihirkJha) January 17, 2022
वहीं स्वतंत्र पत्रकार अशरफ हुसैन ने इस कार्रवाई को साझा करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के उज्जैन में चाइनीज माँझे से एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने माँझा बेचने वाले दुकानदार “अब्दुल वहाब” के घर को अतिक्रमित बताते हुए उस पर JCB चलवा दी। मेरा सवाल ये है कि आखिर चाइना से ये माँझे आते कैसे हैं? और उन व्यापारियों पर कार्रवाई क्यों नही…”
मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझे से एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने मांझा बेचने वाले दुकानदार “अब्दुल वहाब” के घर को अतिक्रमित बताते हुए उसपर JCB चलवा दी। मेरा सवाल ये है कि आखिर चाइना से ये मांझे आते कैसे हैं? और उन व्यापारियों पर कार्रवाई क्यों नही…🤔 pic.twitter.com/7cuuJF9oVu
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 16, 2022
पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने भी इसे सांप्रदायिक करार देते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के उज्जैन मे मकर सक्रांति के त्यौहार पर होने वाली पतंगबाजी मे चाइनीज माँझे की चपेट में आने से युवती की जान चली गई। इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर पतंग बेचने वाले मुस्लिम दुकानदार के घर को ढहा दिया। लेकिन माँझा बनाने वालो पर कोई एक्शन?”
मप्र के उज्जैन मे मकर सक्रांति के त्यौहार पर होने वाली पतंगबाजी मे चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवती की जान चली गई। इसके बाद @MPPoliceOnline ने कार्रवाई के नाम पर पतंग बेचने वाले मुस्लिम दुकानदार के घर को ढहा दिया।लेकिन मांझा बनाने वालो पर कोई एक्शन?pic.twitter.com/QPvvbpRJC5
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 16, 2022
भारत के मुसलमानों का मुस्तकबिल?
— Mohammad Mumtaz (@mumtaz_chd) January 16, 2022
मांझा का होलसेलर कोई और धंना सेठ ने जो कि बहुसंख्यक समाज से है।
छोटे दुकानदार ने इसको रिटेल मे बेचा । उस मांझा का पतंग किसी और ने उडाया । जिससे एक लडकी की जान गइ।
अब मांझा उडाने वाले पे कोई कारवाई नही।
अब्दुल मुस्लिम था निवाला बन गया।
सच क्या है?
चाइनीज माँझा से छात्रा की मौत के बाद रविवार (16 दिसंबर, 2022) को पुलिस-प्रशासन ने शहर में तीन बड़ी कार्रवाई की। प्रतिबंधित चाइना डोर बेचने वाले तीन दुकानदारों के घर और एक दुकान को भी तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि महाकाल पुलिस ने अब्दुल जब्बार निवासी उपकेश्वर चौक, टोपखाना के चुलबुल पतंग सेंटर से चाइना डोर की 26 चक्रियाँ जब्त की गई हैं। रविवार को नगर निगम की टीम ने उनके तीन मंजिला मकान और दुकान के अवैध निर्माण को तोड़ा। कार्रवाई के दौरान अब्दुल के परिजनों और निवासियों ने इसका विरोध किया। फिर भी कार्रवाई नहीं रुकी।
Ujjain administration destroyed three shops, two owners are hindu and one ms.. didn’t see any h playing victim and doing RR but liberals are calling it ‘communal politics’ https://t.co/pYvGsdgkno pic.twitter.com/Wm8cyXva0l
— Lala (@FabulasGuy) January 17, 2022
दूसरी कार्रवाई विजय भावसार के घर पर हुई। शास्त्री नगर स्थित गली नंबर दो में रहने वाले विजय भावसार घर के बाहर किराना दुकान चलाते हैं। नीलगंगा पुलिस ने उसकी दुकान से चाइना डोर की नौ चक्रियाँ जब्त की थीं। विजय ने नगर निगम की अनुमति के बिना घर के बाहर अवैध रूप से दुकान बना ली थी। निगम की टीम ने जेसीबी से निर्माण को धराशायी किया।
This may not be a case of targeting only Muslims.
— Mike Desai (@MikeDesai) January 17, 2022
It seems that Hindus have also been booked and similar action has been taken against them.
Kindly verify on the ground. https://t.co/11selNLufx
इसी तरह इंदौर गेट स्थित मजहर अली का बड़ा निवासी ऋतिक जाधव के पास से महाकाल पुलिस ने चाइना डोर की 50 चक्रियाँ जब्त की थीं। रविवार को उनके कच्चे मकान को भी तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान परिजन गुहार लगाते रहे, हालाँकि किसी अधिकारी ने उनकी नहीं सुनी।
लगातार चाइनीज़ मांझा माफिया के ख़िलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज ज़िला पुलिस और नगर निगम द्वारा तीन अवैध निर्माण मकान पर कार्रवाई की गई। जहां एक जगह 25 और दूसरी जगह से 50 चरखी चाइनीज़ मांझे की बरामदगी की गई है: पल्लवी शुक्ला, CSP, उज्जैन, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/iezWOa5lZu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2022
गला कटने से मौत
बता दें कि शनिवार को 11वीं की छात्रा नेहा अंजना फ्रीगंज के जीरो प्वाइंट ब्रिज से दोपहिया वाहन से गुजरते समय चाइना डोर की चपेट में आ गई। डोर से गला काटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।