महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों की घोषणा के चार दिनों बाद भी अगली सरकार को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। हालाँकि विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री पद पर 2.5 साल के लिए शिवसेना की दावेदारी के कारण पेंच फॅंसा हुआ है। इसे देखते हुए भाजपा निर्दलीयों और छोटे दलों को साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।
इस कड़ी में दिवाली के दिन (अक्टूबर 27, 2019) उसे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई। निर्दलीय राजेंद्र राउत, बीजेपी की बागी गीता जैन और युवा स्वाभिमान पार्टी के रवि राणा ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
30 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होना है। खबर है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुंबई जाएँगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिल सकते हैं।
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan today. https://t.co/8O4ip5NhOr pic.twitter.com/QjLQT3jT5r
— ANI (@ANI) October 28, 2019
इस बीच, सोमवार (अक्टूबर 28, 2019) को बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात की। शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने गवर्नर से मुलाकात की और उनके जाने के कुछ समय बाद ही सीएम देवेंद्र फडणवीस भी गवर्नर हाउस पहुँचे।
बता दें कि शिवसेना, भाजपा से 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी की मॉंग कर रही है। मगर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। बीजेपी इस शर्त पर अपनी सहमति नहीं देगी। महाराष्ट्र में एनडीए के घटक दल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी इस तरफ इशारा किया और कहा कि बीजेपी तो मुख्यमंत्री का पद देने से रही। ऐसे में शिवसेना को आदित्य ठाकरे के लिए डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लेना चाहिए।
Shiv Sena gets support of 2 more MLAs of Prahar Janshakti Party. Bachchu Kadu of Achalpur assembly constituency and Rajkumar Patel of Melghat assembly constituency met Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray last night and extended their support to him. #Maharashtra pic.twitter.com/VaWe4jLQ6T
— ANI (@ANI) October 27, 2019
वहीं, शिवसेना को भी रविवार (अक्टूबर 27, 2019) को दो विधायकों का समर्थन मिला। प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का पत्र उद्धव ठाकरे को सौंपा। अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के बच्चू कडू और मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार पटेल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर समर्थन का ऐलान किया।
सीएम फडणवीस ने पहले ही कहा था कि 15 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए पार्टी को समर्थन देने का वादा किया है। दूसरी तरफ शिवसेना भी बीजेपी के सााथ मोलभाव करने की अपनी ताकत को बढ़ाने के क्रम में निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। हालाँकि अमित शाह के महाराष्ट्र जाने से इस पर जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।