अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पूर्व मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने गुजरात के जामनगर में 14 मंदिरों को बनवाया है। यहाँ सुंदर नक्काशी वाली देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित की जाएगी। हाल में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इन मंदिरों के दर्शन भी किए।
जानकारी के मुताबिक अनंत की शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर के मोती खवाड़ी स्थित एक मंदिर परिसर में ये 14 मंदिर बनवाए हैं। मंदिर में भित्ति शैली की नक्काशी है और सुंदर देवी-देवताओं की मूर्तियाँ भी। मंदिर को भूली हुई भाटीगल संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सभी मंदिर भारतीय वास्तुकला और आध्यात्मिक पहचान को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यहाँ पीढ़ियों से चली आ रही कलात्मक विरासत देखते बनती है।
हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी ने इस मंदिर का दौरा किया था, जिसका एक वीडियो रिलायंस फाउंडेशन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा हुआ था। वीडियो के साथ पोस्ट में इसे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुभ शुरुआत कहा गया।
An Auspicious Beginning
— Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc_india) February 25, 2024
Ushering in Anant Ambani and Radhika Merchant's much-awaited wedding, the Ambani family has facilitated the construction of new temples within a sprawling temple complex in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/xKZwCauWzG
इस वीडियो में दिखा था कि नीता अंबानी ने मंदिर परिसर का दौरा करके वहाँ पर भक्तों और कारीगरों से भी बात की थी। मूर्तिकारों को इस वीडियो में कहते सुना गया था कि उन्हें बहुत ही शुभ अवसर पर बुलाया गया है, ऐसा लग रहा है कि वह खुद इस शादी का हिस्सा हैं। वीडियो में जानकारी दी जा रही है कि मंदिर बनाने वालों में अलग-अलग समुदाय के लोग हैं।
जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग
गौरतलब है कि अनंत और राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में प्री-वेडिंग कार्यक्रम रखे हैं। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। ये प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पूरा कार्यक्रम जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में होगा। ऐसा कहा जाता है कि इस परिसर में लगभग एक करोड़ पेड़ लगाए गए हैं। एशिया की सबसे बड़ी अंबावाड़ी भी यहीं है।
इस प्री-वेडिंग फंक्शन में विदेश से भी कई मशहूर हस्तियाँ शामिल होंगी। इस सूची में बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन थॉमस, कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, एडीएनओसी के सीईओ सुल्तान अहमद अल जबीर, फॉरेस्ट डी रोथ्सचाइल्ड के चेयरमैन एल रोथ्सचाइल्ड, भूटान का शाही परिवार, तकनीकी निवेशक यूरी मिलनर, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण शामिल हैं। इसके अलावा लूप सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, एक्सोर के सीईओ जॉन अल्केन और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट शामिल हैं।