निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार (22 जनवरी, 2024) को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत फिल्म, राजनीति, उद्योग और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियों की मौजूदगी रही। वहीं इसके अगले ही दिन अयोध्या में भीड़ बेकाबू हो गई। रामलला के दर्शन के लिए लाखों लोग पहुँच गए। शाम तक ही 3 लाख लोगों को दर्शन कराया जा चुका था, जबकि इन ही लोग बाहर दर्शन के इंतज़ार में कतारबद्ध थे।
भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई आला अधिकारियों को अयोध्या भेजा गया। निगरानी के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँच गए। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और DG (कानून व्यवस्था) प्रशान्त कुमार खुद गर्भगृह में मौजूद रह कर स्थिति को सँभालते रहे। प्रशासन का कहना है कि सुगम दर्शन के लिए हर कोशिश की जा रही है, पुलिस अलर्ट मोड में है। भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।
उधर अयोध्या से 110 किलोमीटर दूर स्थित बाराबंकी में भी भगदड़ की स्थिति है। वहाँ की पुलिस ने बताया है कि श्रद्धालुओं को परिवर्तित मार्ग से अयोध्या भेजा जा रहा है। उधर अयोध्या पुलिस ने इस अफवाह का खंडन किया है कि श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लंबी लाइन की वजह से दर्शन रोक दिया गया है। यूपी पुलिस ने कहा कि वो सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही ऐसी किसी भी अफवाह या फोटो/वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की गई है।
कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है।#ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है। #UPPolice pic.twitter.com/4fZDVeEeaJ
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) January 23, 2024
हालाँकि, अयोध्या पुलिस ने ये अपील भी की है कि लोग हड़बड़ी में अयोध्या न आएँ, आराम से अगले 10-15 दिनों बाद दर्शन करें। अभी ‘यात्री सुविधा केंद्र’ के तहत चेकिंग पॉइंट्स नहीं बने हैं, ऐसे में पुलिस ही बैग चेक कर रही है। लोग फोन लेकर अंदर जा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ रही है। 12,000 में से 6000 लॉकर बन चुके हैं, लेकिन ये संख्या भक्तों की संख्या के सामने काफी कम है। CM योगी ने खुद हेलीकॉप्टर से स्थिति का जायजा लिया।