Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिइस तारीख़ को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएँगे रामलला, ₹1800 करोड़ हुआ...

इस तारीख़ को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएँगे रामलला, ₹1800 करोड़ हुआ बजट: निषाद राज, शबरी, वाल्मीकि और जटायु के भी मंदिर

2024 की मकर संक्रांति में गर्भगृह में रामलला की प्रतिष्ठा करने की योजना बनाई गई है। ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें 15 में से 14 सदस्य शामिल हुए।

अयोध्या के भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण का बजट 1800 करोड़ रुपए पहुँच गया है। 2024 की मकर संक्रांति के दिन रामलला इस मंदिर में विराजमान हो जाएँगे। ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने ये तारीख़ तय की है। हालाँकि, राम मंदिर के निर्माण का बजट बढ़ भी सकता है। पिछले 2 वर्षों से इसके निर्माण का कार्य चल रहा है। खाते के प्रबंधन का कार्य TATA कंपनी को दिया गया है। ट्रस्ट की नियमावली को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी, “यह तय किया गया है कि राम मंदिर के साथ महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, जटायु तथा माता शबरी के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा। इन सभी के स्थान को पूजा का स्थान दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति के स्वीकार कर लिया गया।” 2024 की मकर संक्रांति में गर्भगृह में रामलला की प्रतिष्ठा करने की योजना बनाई गई है। ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें 15 में से 14 सदस्य शामिल हुए।

इनमें से 4 सदस्य ऑनलाइन शामिल हुए। महंत नृत्य गोपाल दास भी काफी दिनों बाद सर्किट हाउस में हुई बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और राम मंदिर के सबूत वैज्ञानिक तरीके से निकालने वाला ASI के पूर्व निदेशक बृज बिहारी लाल को श्रद्धांजलि भी दी गई। समिति के अध्यक्ष मिश्र भी बैठक में मौजूद थे। राम मंदिर का प्लिंथ निर्माण पूरा होने के बाद गर्भगृह की दीवार और खंभे लगाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

पूरे परिसर में विशेष तरह की लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में मंदिर के बाईलॉज और रामलला की मूर्ति के निर्माण पर भी गहन मंथन हुआ। 70 एकड़ परिसर में 7 और मंदिर भी बनाए जाएँगे, जो रामायण में वर्णित उपर्युक्त किरदारों के होंगे। ये फैसला भी कर लिया गया है कि कौन सा मंदिर कहाँ बनेगा। मंदिर का डिजाइन कुछ ऐसे बनाया जा रहा है कि रामनवमी पर सूर्य की किरणें मुख्य प्रतिमा पर पड़े। प्लिंथ में 17 हजार घनफुट ग्रेनाइट के पत्थर लगे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अहमदाबाद में आयुष्मान योजना का पैसा लेने के लिए अस्पताल का बड़ा घोटाला: स्वस्थ ग्रामीणों का भी कर दिया हार्ट ऑपरेशन, 2 की मौत...

ख्याति अस्पताल ने मरीज ढूँढने के लिए 10 नवम्बर को मेहसाणा जिले के कडी तालुका के बोरिसाना गाँव में एक मुफ्त जाँच कैम्प आयोजित किया था।

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -