Friday, July 11, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनआमिर खान की बेटी ने सबको बता दिया - नुपुर शिखरे है उनका बॉयफ्रेंड,...

आमिर खान की बेटी ने सबको बता दिया – नुपुर शिखरे है उनका बॉयफ्रेंड, My Valentine लिख शेयर किया फोटो

“तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए प्रॉमिसेज़ करना गर्व की बात है।” - #myvalentine और #dreamboy हैशटैग के साथ आमिर की बेटी इरा खान ने...

आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इन्स्टाग्राम’ पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। तस्वीर में उनके साथ नुपुर शिखरे मौजूद थे और तस्वीर का कैप्शन था, “It is honour to make promises to him” (उसके साथ वादे करना गर्व की बात है)। फ़िलहाल वैलेंटाइन वीक चल रहा है और बीते दिन (11 फरवरी 2021) ‘प्रॉमिस डे’ था।

इरा खान के इस पोस्ट के चलते इस बात की लगभग पुष्टि हो चुकी है कि वह नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। इरा खान द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे की तरफ देख कर मुस्करा रहे हैं। इसके अलावा दूसरी तस्वीर इरा खान के कज़िन की शादी की है। इसके बाद की तस्वीर में दोनों एक दूसरे के नज़दीक खड़े हैं। चौथी तस्वीर में दोनों लंच कर रहे हैं और पाँचवी तस्वीर ‘कैंडिड’ है।

तस्वीरों के इस पोस्ट में इरा खान ने लिखा है, “तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए प्रॉमिसेज़ करना गर्व की बात है।” इसके बाद पोस्ट में तमाम तरह के हैशटैग भी डाले गए थे, जिसमें पहला मायवैलेंटाइन (#myvalentine) और दूसरा ड्रीमबॉय (#dreamboy) है। इस पोस्ट और इसमें शामिल किए गए हैशटैग के बाद से दोनों को लेकर सुर्खियाँ काफ़ी तेज़ हो गई हैं। 

हाल ही में इरा खान ने अपनी कज़िन की शादी की तस्वीरें साझा की थीं। इस आयोजन की एक तस्वीर में नुपुर शिखरे को भी देखा गया था। इस तस्वीर के कैप्शन में इरा ने लिखा था, “दो बेहद खूबसूरत लोगों और इनके खूबसूरत रिश्ते के लिए। बस इतना कहना चाहूँगी, आखिरकार।” 


इरा खान, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। 2019 के दौरान Euripides’ Medea के नाट्य रुपांतरण के साथ इरा खान ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। इसके पहले तक इरा खान बॉलीवुड की दुनिया में बहुत सक्रिय नहीं थीं।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अरुणाचल के CM ने चीन की कमजोर नस दबाई: जानिए क्यों कहा तिब्बत से लगती है हमारी सीमा, क्या ‘बफर स्टेट’ बना पड़ोसी बदल...

तिब्बत की अपनी अलग पहचान है और भारत का रिश्ता उसी से है, चीन से नहीं। ये बयान चीन की विस्तारवादी नीतियों पर सीधा हमला है।

‘छांगुर पीर’ भय-लालच से त्यागी को बनाता है वसीम अकरम, पंडित शंखधर के पास तीन तलाक से मुक्ति के लिए आती है शबनम: बिलबिलाओ...

छांगुर बाबा ने हिन्दुओं का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण करवाया जबकि जबकि पंडित शंखधर ने स्वेच्छा से सनातन में आने वालों की घर वापसी करवाई।
- विज्ञापन -