Monday, February 24, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'ये मेरी है, मैं इसको चाटूँगी': मॉडल ने कैमरे के सामने 'भगवा आइसक्रीम' चाभ...

‘ये मेरी है, मैं इसको चाटूँगी’: मॉडल ने कैमरे के सामने ‘भगवा आइसक्रीम’ चाभ कर किया ‘पठान’ का समर्थन, कहा – किस-किस को मना करोगे?

उन्होंने कहा कि इतनी ही पाबंदी है तो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को मना कर देना चाहिए, जो हर रंग के अंडरगार्मेंट्स पहनते हैं।

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाए जाने के बाद हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई और लोगों ने सोशल मीडिया में बॉयकॉट का ट्रेंड चलाया। अब मानवी तनेजा नामक एक अभिनेत्री का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो ‘भगवा आइसक्रीम’ खाती हुई दिख रही है और कह रही है, “ये मेरी आइसक्रीम है, इसको मैं चाटूँगी। ये लो भक्त, तुम चाटो। चाटो-चाटो। कोई समस्या है?”

इसके साथ ही उन्होंने एक साबुन दिखाते हुए भी कहा कि ‘भक्त लोग’ भी इस साबुन को पता नहीं कहाँ-कहाँ आगे-पीछे रगड़ते हैं, ऐसे में क्या तब लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचती? लड़की ने पूछा कि किस-किस को मना करोगे और कार्रवाई करोगे, क्या इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों को भी मना करोगे? बताया जा रही है कि ये लड़की अभिनेत्री है। उन्होंने दावा किया कि कंगना रनौत ने भी ‘धाकड़’ फिल्म में भगवा बिकनी पहनी थी।

उन्होंने पूछा कि क्या भारत को अफगानिस्तान या तालिबान बनाना चाह रहे हैं? उन्होंने पूछा कि लोगों को क्या संस्कृति अब याद आई है? खुद को मॉडल बताने वाली अभिनेत्री ने कहा, “मैं पहले भी पहनती थी। आगे भी बिकनी पहनूँगी। ये रंग भगवा नहीं, नारंगी है। भाजपा को भगवा रंग को पेटेंट करा लेना चाहिए कि उनकी अनुमति के बिना कोई इसका इस्तेमाल न करे। जो लोग कह रहे हैं कि ‘पठान’ नहीं देखेंगे, सबसे पहले वही लोग ‘पठान’ देखेंगे।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए दावा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉयकॉट ट्रेंड होने के बावजूद सुपरहिट साबित हुई। उन्होंने कहा कि इतनी ही पाबंदी है तो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को मना कर देना चाहिए, जो हर रंग के अंडरगार्मेंट्स पहनते हैं। मॉडल ने ये भी दावा किया कि बॉलीवुड को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है, क्योंकि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। मॉडल ने ये भी कहा कि कंगना रनौत जब कुछ करती-कहती हैं तो लोग ‘गाँधीजी के तीन बन्दर’ बन जाते हैं।

उन्होंने ‘धाकड़’ के फ्लॉप होने का भी मजाक बनाते हुए कहा कि ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और कई जगह सीटें मिल भी नहीं रही हैं। इसके बाद वो ‘भगवा आइसक्रीम’ लेकर खाने लगी। मॉडल मानवी तनेजा ने भाजपा और RSS को आज़ादी का विरोध करने वाला करार देते हुए शाहरुख़ खान के दादा को स्वतंत्रता सेनानी बताया। उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में कहा कि कंटेंट की कमी के कारण वो नहीं चली, लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा रहा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अर्नब गोस्वामी को फर्जी खबर के केस में गलत ढंग से फँसाया’ : कर्नाटक HC ने लगाई राज्य पुलिस और कॉन्ग्रेस सरकार को फटकार,...

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पिछले साल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बारे में फर्जी खबर प्रसारित करने का आरोप लगाया गया था। इसी केस को कोर्ट ने अब खारिज कर दिया है।

हिंदू बच्चियों से रेप मामले में भड़का राजस्थान का माहौल… हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन पर उतरे, कई शहर बंद: राज्यपाल ने दी लड़कियों को सीख-...

परिजनों का आरोप है कि लड़कियों को जबरन धार्मिक काम करने और धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
- विज्ञापन -