अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2 दिनों में 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर के धमाल मचा दिया है। फिल्म ने जहाँ पहले दिन 57.83 करोड़ बटोरे, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 36.79 करोड़ रुपए की कमाई की। अन्य कलेक्शंस मिला दें तो इस तरह से मात्र दो दिनों में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुँच गया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसकी पुष्टि की है।
#Pushpa has crossed ₹ 100 Crs Gross at the WW Box office in 2 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 19, 2021
फिल्म समीक्षकों ने अंदाज़ा लगाया है कि रविवार को छुट्टियाँ होने के कारण फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बढ़ सकता है। आगे क्रिसमस की छुट्टियाँ भी हैं, ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। हॉलीवुड की फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ भी इसके साथ ही रिलीज हुई है और उससे ‘पुष्पा’ को कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस शानदार रहा है। फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के रिकार्ड्स भी तोड़ दिए हैं।
न सिर्फ बॉक्स ऑफिस, बल्कि अपने साथी फ़िल्मी हस्तियों से भी इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को काफी प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने ये भी बताया है कि इस फिल्म में उनके किरदार में सुपरस्टार रजनीकांत का भी प्रभाव है। अब जब फिल्म ने मात्र 2 दिनों में 116 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार कर लिया है, इसने अमेरिका में भी 1.3 मिलियन डॉलर (9.88 करोड़ रुपए) का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में सामंथा का आइटम नंबर भी काफी पसंद किया जा रहा है।
दक्षिण के सिनेमा में इतिहास बना चुकी प्रभाष की फिल्म ‘बाहुबली 2’ पहले दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब हुई थी। ऐसे में 200 करोड़ के बजट में बनी ‘पुष्पा’ का 450 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ना सपने जैसा होगा। भव्यता और कमाई के मामले में एसएस राजमौली की फिल्म भारत में बनने वाली सर्वाधिक बजट की फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क है, जिसने हर आयु वर्ग के लोगों को अपना दीवाना बनाया। ‘बाहुबली 2’ की दमदार कहानी, शानदार अभिनय, बेहतरीन गाने और जबरदस्त डायलॉग आज भी दर्शकों को दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं।