Tuesday, July 15, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'T Series' के गाने में बिकनी पहनी लड़कियाँ, बोल - हरे राम, हरे कृष्ण:...

‘T Series’ के गाने में बिकनी पहनी लड़कियाँ, बोल – हरे राम, हरे कृष्ण: साउथ के म्यूजिक डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, बताया भजन का अपमान

पुलिस ने इस मामले में IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-153A (किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करना) और 295A (जानबूझ कर किसी धर्म का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद के नए गाने ‘ओ परी’ पर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप लगे हैं। गाने में बिकनी पहनी लड़कियों को दिखाया गया है, साथ ही इसके बोल में ‘रामा, बोलो रामा हरे, कृष्णा, बोलो कृष्णा हरे’ का उपयोग किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने ये मामला दर्ज कराया है। इस गाने को भूषण कुमार की ‘T Series’ ने रिलीज किया है।

YouTube पर अब तक इस गाने को 2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है। कल्याणी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘हरे कृष्णा, हरे रामा’ हिन्दुओं के लिए एक पवित्र भजन है और कम कपड़े पहनी हुई लड़कियों को इस वीडियो में इस बोल के साथ दिखाना गंभीर रूप से आपत्तिजनक है और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि भगवद्गीता या अन्य पवित्र साहित्यों को जो रोज-रोज नहीं पढ़ सकता, उन्हें ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ कहने के लिए कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन हिन्दू साहित्यों और सनातन संस्कृति इतनी समृद्ध है कि ये भजन काफी महत्वपूर्ण और शक्तिशाली है। उन्होंने न सिर्फ इस गाने को यूट्यूब से हटाने, बल्कि देवी श्री प्रसाद से माफीनामा जारी करने की माँग भी की है। पुलिस ने इस मामले में IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-153A (किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करना) और 295A (जानबूझ कर किसी धर्म का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।

उक्त गाने में एक विदेशी लड़की को बिकनी पहन कर मंत्र जपते हुए भी देखा जा सकता है। शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने पूछा कि गाना बनाने वालों ने एक बार भी ये सोचा कि दर्शकों को इसे देखना-सुन्ना कितना खराब लगेगा? उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में जो बचा है, उसे भी बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वो स्टूडियो में जाकर बातचीत को भी तैयार हैं। आंध्र प्रदेश में भाजपा के जनरल सेक्रेटरी एस विष्णुवर्धन रेड्डी ने भी इस गाने पर आपत्ति जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहले ‘पायलट की गलती’ वाली खबर चलाई, फिर फ्यूल कंट्रोल स्विच पर किया गुमराह: क्या एअर इंडिया हादसे में विदेशी मीडिया ने पहले ही...

लगता है कि सारा दोष पायलटों पर मढ़ के बोइंग की साख को बचाने के लिए किया जा रहा है। पायलटों को बलि का बकरा बनाना बोइंग की पुरानी आदत रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर इस्लामी कट्टरपंथियों का डेरा, मस्जिद-मजार जिहाद के लिए दक्षिण भारत से आ रहा मोटा पैसा: डेमोग्राफी भी बदली, ₹150 करोड़ फंडिंग...

भारत-नेपाल सीमा पर डेमोग्राफी बदलने का बड़ा खेल उजागर हुआ है। यहाँ आयकर विभाग को 150 करोड़ की फंडिंग के सबूत मिले हैं।
- विज्ञापन -