बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से अपने पुराने कपड़े नीलाम कर रही हैं। इस नीलामी से होने वाली कमाई को वह ‘Live Love Laugh Foundtaion’ को डोनेट करेंगी। हालाँकि, ये नेक काम करने के बाद भी वह विवादों में हैं। दरअसल, कपड़ों की नीलामी के बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की नजर दीपिका पादुकोण के उन कपड़ों पड़ी, जो उन्होंने जिया खान और प्रियंका चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान पहने थे।
इसके बाद से वह नेटिजेंस के निशाने पर आ गई हैं। ट्विटर पर कुछ यूजर्स दीपिका की इस हरकत को चीप बता कर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर को दीपिका पादुकोण के कपड़ों की नीलामी का पोस्ट देखकर काफी गुस्सा आया। उनका दावा है कि ‘छपाक’ फिल्म की अभिनेत्री ने ये कपड़े जिया खान और प्रियंका चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार के वक्त पहने थे।
शरण्या शेट्टी के अकाउंट से ट्वीट किया गया, ”मैं बहुत हैरान हूँ, मेरी पसंदीदा दीपिका पादुकोण ने अपने 2013 के ऐसे कपड़े नीलाम किए हैं जो कि डिजाइनर नहीं हैं। फिर से बताती हूँ 2013 में उन्होंने ये कपड़े अलग-अलग अंतिम संस्कारों में पहने थे।”
I am so shocked.. my favourite Deepika Padukone has auctioned her non couture clothes from 2013.. I repeat 2013 that she wore to different funeral events. 😒😒
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
Low blow! pic.twitter.com/2vFPoVEeWV
इस ट्वीट पर कई यूजर ने दीपिका पादुकोण को लेकर नेगेटिव कमेंट किए हैं। भुजंग नाम के यूजर ने लिखा, ”आप क्रोनोलॉजी समझे…कोई नई फिल्म नहीं आ रही है, जो आ भी रही है, वो चीनी वायरस के कारण फ्लॉप हुई। जेएनयू में कोई आंदोलन नहीं। आय के सभी स्रोत खत्म हो गए हैं। बेवड़ा दूसरी हिरोइन पर सारा पैसा खर्च कर रहा है। अब गाँजा का पैसा कहाँ से लाए बेचारी।”
Aap Chronology samajhiye..No new films coming, whichever came flopped(damn Sanghis), due 2 Chinese virus, no agitation at JNU. All sources of income dried up. Bewada is spending all savings on other Heroin(e)
— bhujang (@bhujang44000451) August 16, 2021
Ab Gaanjaa ka paisa kaha see laye bechari @deepikapadukone
वहीं, जोगेंद्र शेखावत नाम के यूजर ने शरण्या शेट्टी की पोस्ट पर कमेंट किया, ”ये JNU में जाकर टुकड़े टुकड़े गैंग, अफजल गुरु, सफूरा जरगर, अरफा खानुम की राजनीति चमकाने के साथ-साथ अपने दुबई बैठे आकाओं को भी खुश कर आई थी।”
JNU मे भी जाकर टुकड़े टुकड़े गैंग, अफजल गुरू सूफरा जरगर अरफा खानम की राजनीति चमकने के साथ साथ अपने दुबई बैठे आकाओ को भी खुश कर आई थी। #राष्ट्रवाद#बायकॉट_मुम्बईया_राष्ट्रविरोधी @vivekagnihotri @BJP4India
— JOGENDRA SHEKHAWAT (@JOGENDR10193887) August 16, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतनी घटिया हरकत.. हर चीज के लिए वो पीआर के साथ दान करने के लिए जाती हैं, लेकिन वह अपने पुराने कपड़े भी दान नहीं कर सकतीं? किस तरह के लोग हैं ये, जाओ सेकेंड हैंड सामान खरीदो.. पागल।”
Such a cheap act.. For everything they go for donations with PR all over but she couldn’t even donate her old clothes?? What kind of ppl go and buy these second hand stuff.. crazy ..
— Ruchi 🚩🇮🇳 (@Ruchi4Tweets) August 16, 2021
बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ फिल्म में नजर आने वाली हैं।