अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कहा है कि उनके पास जो फिक्स्ड डिपॉजिट है वो उनकी मेहनत की कमाई है और इसका महाठग सुकेश चंद्रशेखर से कोई लेनादेना नहीं है। बता दें कि 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें जैकलीन फर्नांडिस का भी नाम है। उनकी कई फिक्स्ड डिपॉजिट को भी जब्त किया गया है। साथ ही उनके द्वारा किए गए निवेशों को भी जाँच एजेंसी ने अटैच किया है।
जाँच एजेंसी को जैकलीन फर्नांडिस ने बताया है कि इन फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी भी अपराध से कोई लेनादेना नहीं है और न ही इन्हें अवैध तरीके से खोला गया है। उन्होंने कहा कि ये मेरी तभी की कमाई से खोला गया था, जब उन्हें पता भी नहीं था कि इस दुनिया में सुकेश चंद्रशेखर नाम का कोई व्यक्ति अस्तित्व में भी है। जैकलीन फर्नांडिस के वकील का कहना है कि उन्होंने अब तक जाँच में अब तक पूरी तरह सहयोग किया है और हर समन के बाद उपस्थित भी हुई हैं।
जैकलीन फर्नांडिस को हाल ही में सुदीप की कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ में एक आइटम सॉन्ग में देखा गया था। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में सलमान खान ने रिलीज किया था। लॉकडाउन के दौरान जैकलीन फर्नांडिस कई दिनों तक सलमान खान के साथ उनके फार्महाउस में थीं और वहाँ उन्होंने एक गाना भी शूट किया था। सोमवार (22 अगस्त, 2022) को जैकलीन फर्नांडिस मुंबई के जुहू स्थित मुक्तेश्वर मंदिर में भी गई थीं।
बताया जा रहा है कि नागार्जुन की तेलुगु फिल्म ‘The Ghost’ में उन्हें काम करना था, लेकिन विवादों के कारण उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है। अब वो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के ऑपोजिट दिखाई देंगी। इसके साथ ही वो अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ में भी दिखेंगी। जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है, जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो शहर से बाहर गई हैं। उनके वकील ने उन पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि ये दर्दनाक है।
The deposits are from the actor’s “own legitimate of income and much before in time from even knowing that the main accused Chandrashekhar even existed in this world,”
— ANI (@ANI) August 24, 2022
सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है, जिस पर जबरन वसूली और मनी मनी लॉन्ड्रिंग आरोप हैं। इस केस की जाँच कर रही ईडी ने खुलासा किया था कि उसने जैकलीन को महँगे गिफ्ट दिए थे। ईडी ने कहा था कि जाँच में पाया गया कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए हैं। इसके बाद ईडी ने उनकी 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली थी। ईडी की चार्जशीट में खुलासा किया गया था कि सुकेश की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने उसकी मुलाकात जैकलीन से करवाई थी। सुकेश ने पिंकी ईरानी की मदद से ही जैकलीन तक महंगे गिफ्ट और कैश पहुँचाए थे।