Saturday, April 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसंसद भवन (नए) में 'गदर 2', बनाया रिकॉर्ड: 3 दिनों तक सासंद देखेंगे सनी...

संसद भवन (नए) में ‘गदर 2’, बनाया रिकॉर्ड: 3 दिनों तक सासंद देखेंगे सनी देओल का एक्शन, पार किया ₹426 करोड़ का आँकड़ा

पहली बार किसी फिल्म को लोकसभा सदस्यों के लिए दिखाया जाना कमाई के अलावा 'गदर 2' की टीम के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।

अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल के अभिनय से सजी ‘गदर 2’ फिल्म नए संसद भवन में दिखाई जाएगी। इस फिल्म के नाम देश में 15 दिनों के अंदर 426 करोड़ रुपए का नेटक्लेशन कर ऑल टाइम ब्लाक बस्टर का खिताब जुड़ गया है। इसके साथ ही अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है, क्योंकि यह नए संसद भवन में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म है।

इस फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) से लोकसभा सदस्यों के लिए नए संसद भवन, नई दिल्ली में फिल्म की खास स्क्रीनिंग शुरू की है। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग कल सुबह 11 बजे शुरू हुई और ये 27 अगस्त तीन दिनों तक चलेगी। हर दिन पाँच शो दिखाए जाएँगे।

‘गदर’ 2 के नाम जुड़ा एक और खिताब

पहली बार किसी फिल्म को लोकसभा सदस्यों के लिए दिखाया जाना कमाई के अलावा ‘गदर 2’ की टीम के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा की निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज के बनाई गई इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, “हमें पार्लियामेंट हाउस से एक मेल मिला है। मैं काफी खुशी और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। स्क्रीनिंग में शामिल होने के सवाल पर शर्मा ने कहा, “मुंबई से दिल्ली ट्रैवल करना मुश्किल लग रहा है। हालाँकि, सुनने में आ रहा है कि उप राष्ट्रपति भी फिल्म देखेंगे। अगर ऐसा होता है तो मैं शायद कल दिल्ली के लिए निकलूँ।”

बता दें कि ‘गदर 2’ साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। ये फिल्म 1947 में हुए भारत के बँटवारे की पृष्ठभूमि में बनी थी। फिल्म में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई थी।

फिल्म ‘गदर 2’ में इसी कहानी को आगे बढ़ाया गया है। इसमें ड्राइवर तारा सिंह अपने बेटे को बचाने की साहसी कोशिश करता है और सीमा पार पाकिस्तान जाता है। इसमें तारा सिंह के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है। उसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। दो हफ्ते के अंदर ही इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार 400 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार करते हुए तहलका मचा दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि ‘गदर 2’ पक्के तौर पर से ‘पठान’ और ‘बाहुबली 2’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को चुनौती पेश करने जा रही है। फिल्म ‘पठान’ 543.05 करोड़ रुपए के साथ सबसे ज्यादा घरेलू कमाई करने वाली फिल्म है तो वहीं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन 510.99 रुपए है।

इंस्टाग्राम पर छलकी सनी की खुशी

जैसे ही फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई की एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो दर्शकों का आभार जताते नजर आ रहे हैं। सनी ने कहा, “आप सभी को धन्यवाद कि आपने ‘गदर 2’ को पसंद किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। हमने ₹400 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है और आगे भी बढ़ेंगे।”

ये कहते हुए इस 65 साल के एक्टर की आँखों में खुशी के आँसू थे। उन्होंने कहा, “यह केवल आपकी वजह से संभव हुआ। आप सभी को फिल्म पसंद आई। आप सभी को तारा सिंह, सकीना और पूरा परिवार पसंद आया। धन्यवाद।”

बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 426.20 करोड़ रुपए को पार कर गया है। जिसे लेकर निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट भी किया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

कसाब को फाँसी के फंदे तक पहुँचाया, 1993 मुंबई ब्लास्ट के आतंकियों को दिलाई सज़ा: वकील उज्जवल निकम को BJP ने चुनावी मैदान में...

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर अब बीजेपी के उज्जवल निकम का सामना वर्षा गायकवाड़ से होगा। वर्ष गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe